पहली सूची में नाम न आने से मंत्री , पूर्व मंत्रियों के समर्थकों की बेचैनी बढ़ी

BJP list heart beats of ministers and supporters of  ministers have increased
पहली सूची में नाम न आने से मंत्री , पूर्व मंत्रियों के समर्थकों की बेचैनी बढ़ी
पहली सूची में नाम न आने से मंत्री , पूर्व मंत्रियों के समर्थकों की बेचैनी बढ़ी

डिजिटल डेस्क जबलपुर। जबलपुर शहर की दो प्रतिष्ठित विधानसभा सीट जबलपुर मध्य और पश्चिम से भाजपा के उम्मीदवारों की घोषणा न होने से मंत्री और पूर्व मंत्रियों के समर्थकों की धड़कने बढ़ गई हैं । 2 नवम्बर को जारी की गई 177 उम्मीदवारों की पहली सूची से पश्चिम व उत्तर मध्य का नाम गायब होने को लेकर कई तरह के अनुमान लगाए जा रहे हैं। इन दोनों सीटों को लेकर भाजपा हाईकमान द्वारा कोई नाम फाइनल नहीं किए गए हैं। पहली सूची में नाम न आने से दावेदारों के माथे पर बल पड़ गए हैं। उम्मीदवारों को  पूरी उम्मीद थी कि उनका नाम लगभग तय है और पहली सूची में ही उम्मीदवार घोषित कर दिया जाएगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। उत्तर मध्य विधानसभा से पिछला चुनाव जीतने वाले शरद जैन भाजपा सरकार में राज्यमंत्री हैं। परफार्मेंस ठीक न होने के कारण इस विधानसभा चुनाव में उनका टिकट कटने की खबरें लगभग एक साल पहले से आना शुरू हो गई थीं। पहली सूची में नाम न होने से उत्तर मध्य विधानसभा क्षेत्र से भाजपा टिकट की दावेदारी करने वालों को जोर आजमाइश का और समय मिल गया है ।वर्षाें से प्रतीक्षा कर रहे उम्मीदवारों को आशा की किरण नजर आ रही है । राजनीतिक पंडितों का मानना है कि उत्तर मध्य विधानसभा से दावेदारी करने वाले बदलाव के लिए अड़े हुए हैं । दूसरे लोग भी यह मानकर चल रहे हैं कि भाजपा इस सीट से अपना उम्मीदवार बदलने वाली है। हालांकि दूसरी लिस्ट आने तक  इसे अनुमान ही माना जा रहा है।

उधर, पश्चिम विधानसभा क्षेत्र को लेकर कहा जा रहा है कि दावेदारों की संख्या अधिक होने के कारण फिलहाल प्रत्याशी का फैसला नहीं हो पाया है। किसी एक का नाम फाइनल कर दूसरी लिस्ट में यहां से प्रत्याशी की घोषणा की जाएगी। बताया जा रहा कि उत्तर मध्य व पश्चिम से दावेदारी कर रहे भाजपा नेता दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं। पहली सूची में पाटन विधानसभा क्षेत्र से भी उम्मीदवार घोषित नहीं हुआ है। पिछले चुनाव में भाजपा यहां से चुनाव हार गई थी। इस बार भाजपा यह सीट हारना नहीं चाहती, इसलिए जीताऊ उम्मीदवार ही उतारने के मूड में है, जिसके कारण अब तक नाम फाइनल नहीं हो पाया है।भाजपा ने जिले की जिन पांच विधानसभा क्षेत्र से पहली लिस्ट में प्रत्याशियों की घोषणा की है, उनमें पूर्व से अंचल सोनकर, कैंट से अशोक रोहाणी, पनागर से सुशील तिवारी इंदु, सिहोरा से नंदिनी मरावी व बरगी से प्रतिभा सिंह शामिल हैं।

 

Created On :   2 Nov 2018 2:40 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story