- दिल्ली में 6 दिन का लॉकडाउन लागू, 26 अप्रैल सुबह 5 बजे तक रहेगा जारी
- कोरोनाः दिल्ली के अस्पतालों में हालत खराब, ICU के सिर्फ 42 बेड उपलब्ध
- दिल्ली: 22 अप्रैल से AIIMS में ओपीडी बंद रहेगी
- IPL 2021: CSK ने RR को दी करारी शिकस्त, अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंची
- रिपोर्ट: राष्ट्रीय स्तर पर एक महीने के ‘लॉकडाउन’ से जीडीपी में हो सकता है दो प्रतिशत नुकसान
देवास: बीजेपी विधायक ने थाने में सिपाही को मारा थप्पड़, केस दर्ज

डिजिटल डेस्क, देवास। मध्य प्रदेश के देवास से बीजेपी विधायक की दंबगई का मामला सामने आया है। यहां कानून से बेखौफ बीजेपी विधायक ने थाने में घुसकर पुलिसकर्मी को थप्पड़ जड़ दिया। हालांकि विधायक का यह पूरा कारनामा पुलिस स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने विधायक पर मामला दर्ज कर लिया है।
मध्यप्रदेश के देवास जिले में बीजेपी विधायक पर थाने में घुसकर पुलिस आरक्षक को थप्पड़ मारने का आरोप @JM_Scindia@OfficeOfKNath@jitupatwaripic.twitter.com/BxRsjKodWb
— Manoj Khandekar (@manojkhandekar) June 8, 2018
देवास के उदयनगर थाने में विधायक की दबंगई
दरअसल मामला देवास जिले के उदयनगर थाने का है। यहां किसी विवादित मामले के चलते बागली के बीजेपी विधायक चंपालाल देवड़ा का बेटा और भतीजा उदय नगर थाने पहुंचे थे। थाने में उनका संतोष नाम के आरक्षक के साथ विवाद हो गया। जिसके बाद बीजेपी विधायक चंपालाल देवड़ा उनके बचाव में थाने पहुंच गए और दबंगई दिखाते हुए पुलिसकर्मी के साथ अभद्रता की और बाद में थप्पड़ भी मार दिया। पुलिसकर्मी के साथ मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
रेप के आरोपियों से मिलने पहुंचे थे विधायक के बेटे-भतीजे
थाना प्रभारी शिव रघुवंशी ने बताया कि पोलाखाल से नाबालिग के अपहरण और रेप के दो आरोपी अजय कोली और जयपाल कोली को गिरफ्तार किया गया था। दोनों 3 जून से फरार थे। शुक्रवार को दोनों को कोर्ट में पेश करना था। गुरुवार रात 12 बजे के बाद विधायक के बेटे कान्हा देवड़ा और भतीजा दोनों कैदियों से मिलने उदयनगर थाने पहुंचे। जिसके बाद यहां पर तैनात सिपाही संतोष इवनाती ने दोनों का विवाद हो गया।
विधायक और उनके साथियों पर केस दर्ज
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद विधायक और उनके साथियों पर शासकीय कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसकी पुष्टि देवास एसपी अंशुमान सिंह ने की है।
#WATCH BJP leader Jagannath Singh Raghuvanshi gets into an argument with an employee of electricity department in Isagarh, says, 'I would have blacken your face & beaten you up with shoes' #MadhyaPradeshpic.twitter.com/7MksGQB82g
— ANI (@ANI) June 2, 2018
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही मध्यप्रदेश के अशोकनगर में बीजेपी के वरिष्ठ नेता जगन्नाथ सिंह रघुवंशी की दबंगई का एक वीडियो सामने आया था। जिसमें वो बिजली विभाग के कर्मचारियों से बहस करते नजर आए थे। उन्होंने बिजली विभाग के एक अधिकारी को मुंह काला करने और जूता मारने तक की धमकी दी थी।
कमेंट करें
कमेंट पढ़े


Kumar vkb June 10th, 2018 11:56 IST
Ask Police Consteble to slap him back in b public double then BJP guy slap him, justice is done as going to court nothing will happen