बीजेपी MLA राम कदम बोले-सड़क परियोजनाओं से वसूली कर रहे शिवसेना के सांसद

BJP MLA Ram Kadam alleges that Shiv Sena MPs are extorting money from road projects
बीजेपी MLA राम कदम बोले-सड़क परियोजनाओं से वसूली कर रहे शिवसेना के सांसद
गडकरी ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र बीजेपी MLA राम कदम बोले-सड़क परियोजनाओं से वसूली कर रहे शिवसेना के सांसद

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता-विधायक राम कदम ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितीन गडकरी द्वारा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखे पत्र का हवाला देते हुए कहा है कि शिवसेना के विधायक, सांसद व अन्य कार्यकर्ता वसूली में लगे हैं। भाजपा विधायक ने कहा कि पैसों के लिए शिवसेना के नेता विकास कार्यों में अडंगा लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है कि गडकरी जैसे वरिष्ठ नेता द्वारा मुख्यमंत्री को पत्र लिखे जाने के बाद भी वे चुप हैं। प्रदेश भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि देश देखना चाहता है कि मुख्यमंत्री ठाकरे अपने वसूलीबाज नेताओं-कार्यकर्ताओं के खिलाफ क्या कार्रवाई करते हैं।  

गडकरी ने क्या लिखा 
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री गडकरी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिख कहा है कि महाराष्ट्र में राष्ट्रीय महामार्ग के निर्माण कार्य में शिवसेना के लोग अडंगा लगा रहे हैं। ठेकेदारों की मशीनों में आग लगा कर दहशत पैदा की जा रही है और यह सब वसूली के लिए किया जा रहा है। गडकरी ने पत्र में कहा कि यहीं हाल रहा तो महाराष्ट्र में राष्ट्रीय राजमार्गों के काम को मंजूरी देने को लेकर गंभीरता से विचार करना पड़ेगा। गडकरी के पत्र के अनुसार वाशिम जिले में शिवसेना के जनप्रतिनिधि नेशनल हाईवे के काम में रोड़ा डाल रहे हैं।

अकोला-नांदेड 202 किलोमीटर लंबे राष्ट्रीय महामार्ग के चौहरीकरण का कार्य चल रहा है। मेडशी से वाशिम पैकेज के तहत वाशिम शहर के लिए बायपास का काम होना है। लेकिन शिवसेना के स्थानीय जनप्रतिनिधि ने वहां कोम रोक दिया है। शिवसेना के कार्यकर्ता काम शुरु करने पर धमकी दे रहे हैं। वाशिम के सेलु बाजार जाने वाली सड़क का निर्माण भी शिवसेना कार्यकर्ताओं ने रोक रखा है। यहां ठेकेदार की मशीनरी जला दी गई। जिससे काम बंद करना पड़ा है। सूत्रों के अनुसार गडकरी के पत्र के बाद मुख्यमंत्री ठाकरे ने गृह विभाग से मामले की जांच करने को कहा है। राज्य के पुलिस महानिदेशख संजय पांडेय से इस बाबत रिपोर्ट मांगी गई है।

Created On :   14 Aug 2021 10:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story