शरद पवार से मिले भाजपा के विधायक शिवेंद्रसिंह

BJP MLA Shivendra Singh met Sharad Pawar
शरद पवार से मिले भाजपा के विधायक शिवेंद्रसिंह
शरद पवार से मिले भाजपा के विधायक शिवेंद्रसिंह

डिजिटल डेस्क, पुणे । राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से भारतीय जनता पार्टी में गए सातारा के विधायक शिवेंद्रसिंह भोसले ने शनिवार को राकांपा अध्यक्ष शरद पवार और उपमुख्यमंत्री अजित पवार से मुलाकात की। इस से सातारा की राजनीतिक में उलट पुलट चर्चाओं ने जोर पकड़ा है।  विधानसभा चुनाव के बाद एक शक्कर कारखाने के कार्यक्रम में भी शिवेंद्रसिंह और शरद पवार की मुलाकात हुई थी। उसके बाद राकांपा के मकरंद पाटील ने शिवेंद्रसिंह को फिर से हमारे पास आने  अनुरोध किया था। इसकी पृष्ठभूमि पर शनिवार को हुई मुलाकात अहम मानी जा रही है। उनकी मुलाकात से राजनीति क्षेत्र में उलट पुलट चर्चा शुरू हुई है।  मुलाकात के बारे में शिवेंद्रसिंह ने कहा कि शहर के विविध प्रश्नों के संदर्भ में दोनों से मुलाकात की। किसी भी विकास काम में दोनों बाधा नहीं डालते। इसलिए उन्हें प्रश्नों का ज्ञापन दिया गया। भले ही शिवेंद्रसिंह ने मुलाकात की वजह बताई हो लेकिन दोनों के साथ उनकी राजनीतिक चर्चा हुई होगी यह संभावना नकारी नहीं जा सकती। 

Created On :   27 Jun 2020 6:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story