महिला एसडीएम को हड़काया, नौकर तक कहा... BJP विधायक का वीडियो वायरल

BJP MLA threatens SDM in Agra, said- Dont you realize my power
महिला एसडीएम को हड़काया, नौकर तक कहा... BJP विधायक का वीडियो वायरल
महिला एसडीएम को हड़काया, नौकर तक कहा... BJP विधायक का वीडियो वायरल
हाईलाइट
  • एसडीएम से बोले विधायक
  • तुम्हें मेरी ताकत का अहसास नहीं
  • किसानों को ओलावृष्टि का मुआवजा न मिलने से नाराज थे विधायक
  • फतेहपुर सीकरी से विधायक हैं चौधरी उदयभान सिंह

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। आगरा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो महिला एसडीएम को हड़काते हुए नजर आ रहे हैं। एसडीएम गरिमा सिंह किरावली को हड़काने वाले चौधरी उदयभान सिंह फतेहपुर सीकरी से विधायक हैं। एसडीएम को हड़का रहे विधायक का किसी ने वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।


एसडीएम गरिमा सिंह को खरीखोटी सुनाते हुए विधायक उदयभान सिंह ने उन्हें नौकर तक बता डाला। विधायक ने एसडीएम से कहा कि तुम्हें मेरी ताकत का अहसास नहीं है। वीडियो वायरल होने के बाद विधायक उदयभान ने इस मामले पर सफाई भी दी है। उन्होंने कहा कि मेरे कार्यालय पर काफी सारे किसान आए थे। उन्हें अब तक ओलावृष्टि का मुआवजा नहीं दिया गया है। किसानों को लेकर मैं फौरन एसडीएम कार्यालय गया, लेकिन एसडीएम ने किसानों के साथ दुर्व्यवहार किया। उन्हें समझाने के लिए मुझे एसडीएम को डांटना पड़ा। 

 

 

 

 

Created On :   18 Dec 2018 3:03 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story