भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सांसद श्री शर्मा आज पन्ना आयेगें

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
 पन्ना भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सांसद श्री शर्मा आज पन्ना आयेगें

डिजिटल डेस्क पन्ना। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सांसद संसदीय क्षेत्र खजुराहो विष्णुदत्त शर्मा रविवार दिनांक ०६ नवम्बर को पन्ना आयेगें तथा अपने एक दिवसीय प्रवास पर रहकर विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होगें। सांसद श्री शर्मा के जारी भ्रमण कार्यक्रम अनुसार वे सुबह ११:३० बजे वे जबलपुर से प्रस्थान कर सुबह ११:३० बजे पन्ना पहँुचेगें तथा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ मैदान इन्द्रपुरी कालोनी पन्ना में आयोजित १०८ कुण्डीय गायत्री महायज्ञ के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होगें।

 

दोपहर १२ बजे पन्ना से अजयगढ़ प्रस्थान कर १२:३० बजे अजयगढ़ आयोजित चिकित्सा शिविर में शामिल होगें जहां से ०१:३० बजे रवाना होकर दोपहर ०२:१५ बजे बृजपुर पहँुचकर केन्द्रीय सडक़ निधि से स्वीकृत पन्ना पहाड़ीखेरा मार्ग के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होगें और फिर पन्ना वापस लौटकर अपरान्ह ०३:३०बजे बाईपास मार्ग स्थित जिला दिव्यांग पुर्नवास केन्द्र डीडीआरसी भवन का लोकार्पण करेगें। शाम ०४:३० बजे श्री शर्मा टाउन हाल पन्ना में नगर पालिका द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी हितग्राहियों के बैंक खातों में सिगंल क्लिक माध्यम से राशि के हस्तातंरण एवं विकास कार्याे के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होगें तथा शाम ०५ बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित दिशा की बैठक की अध्यक्षता करेंगें। वह शाम ०५:३० कलेक्टे्रट सभागार में ही २५वीं यूथ नेशनल बॉलबाल चैपियंनशिप पुरूष,महिला के आयोजन के संबंध में तैयारियों पर चर्चा करेगें। रात्रि ०८:०० बजे सुविधा केन्द्र सिविल लाइन पहँुचकर भाजपा जिला पदाधिकारी, प्रदेश कार्य समिति सदस्य, मण्डल अध्यक्ष एवं मोर्चा अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगें। रात्रि विश्राम सर्किट हाउस पन्ना में रहेगा। 

Created On :   6 Nov 2022 4:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story