भाजपा ने पैदल मार्च निकाल कर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
आरक्षण   भाजपा ने पैदल मार्च निकाल कर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा


डिजिटल डोस्क, रायपुर। आरक्षण को लेकर सूबे में सियासत जारी है। राजधानी रायपुर में प्रदेश भाजपा ने पैदल मार्च निकाला और राज्यपाल को ज्ञापन सौंप कर मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की। प्रदेश अध्यक्ष सांसद अरुण साव के नेतृत्व में भाजपा के सांसद विधायक, पार्टी के पदाधिकारी एकात्म परिसर दफ्तर से राजभवन पैदल गए। भाजपा नेताओं ने राज्यपाल से घटाए गए आरक्षण को फिर से बहाल करने और जिम्मेदार लापरवाह पदाधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की। 

 

भाजपा का पैदल मार्च घडिय़ाली आंसू : कांग्रेस
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने आदिवासी आरक्षण में कटौती पर भाजपा के पैदल मार्च को घडिय़ाली आंसू बताते हुए कहा कि भाजपा के षडय़ंत्र और पूर्ववर्ती रमन सरकार के द्वारा जानबूझकर बरती गयी लापरवाही के कारण हाईकोर्ट ने आरक्षण की सीमा को घटाकर 58 से 50 फीसदी किया है। मरकाम ने पूछा कि आरक्षण बढ़ाने के लिये तत्कालीन गृहमंत्री ननकी राम कंवर की अध्यक्षता में बनाई गयी कमेटी की सिफारिशों को अदालत के समक्ष क्यों नहीं रखा गया? जब रमन सरकार आरक्षण की सीमा 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 58 प्रतिशत कर रही थी तो अनुसूचित जाति के आरक्षण में 4 प्रतिशत की कटौती करने के बजाय आरक्षण सीमा को 58 प्रतिशत से 62 क्यों नहीं किया? रमन सरकार ने जानबूझकर यह गलती की ताकि बढ़ा आरक्षण अदालत में रद्द हो।

Created On :   17 Oct 2022 10:08 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story