- Home
- /
- विभाजन के विरोध में भाजपा ने निकाला...
विभाजन के विरोध में भाजपा ने निकाला मूक मोर्चा

डिजिटल डेस्क, अमरावती । विभाजन की त्रासदी के स्मृति में विरोधी दिवस मनाते हुए रविवार 14 अगस्त की शाम 5 बजे भाजपा कार्यालय राजापेठ से मूक मोर्चा निकाला गया। राजकमल, श्याम चौक से जयस्तंभ चौक पहुंचकर महात्मा गांधी की प्रतिमा को अभिवादन कर रैली का समापन किया गया। महात्मा गांधी के पुतले के पास मूक मोर्चे में शामिल लोगों ने देश के विभाजन से उध्वस्त हुए और मृत हुए लाखों लोगों को याद करते हुए उन्हें दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मूक मोर्चा में सांसद अनिल बोंडे, विधायक प्रवीण पोटे, भाजपा प्रवक्ता शिवराय कुलकर्णी, शहराध्यक्ष किरण पातुरकर, जयंत डेहणकर, दिनेश सूर्यवंशी, संध्या टिकले, गजानन देशमुख, मंगेश खोंडे, एड. वासुदेव नवलानी, सदुभाऊ पुंशी, बलदेव बजाज, श्रीचंद तेजवानी, आत्माराम पुरसवानी, ओमप्रकाश खेमचंदानी, प्रकाश सुंदरानी, प्रकाश देवानी, संध्या टिकले, गंगा खारकर, रीता मोकलकर, सविता बोधनकर समेत भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए थे।
Created On :   16 Aug 2022 2:33 PM IST