निगम परिषद चुनाव में बीजेपी ने लहराया परचम, वीडी शर्मा के अपने घर में जीती बीजेपी, कलनाथ के गढ़ में कांग्रेस का किला ढहा

निगम परिषद चुनाव में बीजेपी ने लहराया परचम, वीडी शर्मा के अपने घर में जीती बीजेपी, कलनाथ के गढ़ में कांग्रेस का किला ढहा
मध्यप्रदेश सियासत निगम परिषद चुनाव में बीजेपी ने लहराया परचम, वीडी शर्मा के अपने घर में जीती बीजेपी, कलनाथ के गढ़ में कांग्रेस का किला ढहा

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश में हाल ही में नगरीय निकाय चुनाव संपन्न होने के बाद बीजेपी ने अब निगम परिषद के चुनाव में परचम लहराया है। बीजेपी ने कांगेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ के घर में सेंध लगा दी है और बड़ी जीत दर्ज की है। गौरतलब है कि बीजेपी ने भोपाल, ग्वालियर, इंदौर व कटनी समेत कई निगम परिषद पर अपना कब्जा जमाया है। 

वीडी शर्मा के संसदीय क्षेत्र में बीजेपी का परचम
इस बार सबसे दिलचस्प मुकाबला निगम परिषद चुनाव में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के गढ़ मे रहा। यहां की सीट पर सभी की निगाहें टिकी हुई थी। हालांकि, शर्मा ने अपने गढ़ में बीजेपी को बड़ी जीत दिलाई है। उधर कटनी नगर निगम परिषद चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार मनीष पाठक 30 वोटों से विजयी होकर अध्यक्ष बने। खबरों के मुताबिक, मतगणना के दौरान पाठक के समर्थन में भाजपा के पार्षदों के अलावा अन्य पार्षदों भी रहे। कटनी नगर निगम के अलावा जिले की तीनों नगर परिषद, कैमोर, विजयराघवगढ़ तथा बरही में बीजेपी के निर्विरोध अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनाव जीते।

छिंदवाड़ा में कांग्रेस का किला ढहा

छिंदवाड़ा में कांग्रेस को बुरी तरह परायज का सामना करना पड़ा है। बीजेपी की ओर से दावा किया गया है कि कांग्रेस का छिंदवाडा में ये हाल रहा कि वहां पर उसे नगर परिषद चुनाव में कोई प्रस्तावक तक नहीं मिला। छिंदवाड़ा का मुद्दा इस लिए भी गरम है क्योंकि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री का यह गढ़ माना जाता है।

इस लिहाज से माना जाए तो बीजेपी ने बड़ी सेंधमारी की है। कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा के चौरई में भाजपा उम्मीदवार पूर्णिमा शरद जैन और अमरवाड़ा नगर पालिका में भाजपा उम्मीदवार प्रीति नितिन तिवारी की जीत हुई है। बीजेपी की ओर से ये भी दावा किया जा रहा है कि उसने चौरई नगर पालिका परिषद पर 18 साल बाद अपना परचम लहराया है। गौरतलब है कि इसके पहले कांग्रेस का कब्जा रहा।

Created On :   9 Aug 2022 1:10 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story