बीजेपी मनाएगी सामाजिक न्याय पखवाड़ा, जिनमें शामिल होंगे तमाम योजनाएं

BJP will celebrate social justice fortnight, which will include all the schemes
बीजेपी मनाएगी सामाजिक न्याय पखवाड़ा, जिनमें शामिल होंगे तमाम योजनाएं
मध्य प्रदेश बीजेपी मनाएगी सामाजिक न्याय पखवाड़ा, जिनमें शामिल होंगे तमाम योजनाएं

डिजिटल डेस्क, भोपाल। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने गुरूवार को प्रदेश के कई कार्यक्रमों में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज से भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में सामाजिक न्याय पखवाड़ा मना रही है जो 20 अप्रैल तक चलेगा इसके माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गरीब कल्याणकारी योजनाएं जिनमें उज्जवला योजना, आयुष्मान योजना और पोषण आहार जैसी तमाम योजनाएं शामिल हैं।

इन योजनाओं के हितग्राहियों से बीजेपी के पदाधिकारी, सांसद, विधायक बूथ स्तर और घर घर पहुंचकर हितग्राही से मिलेंगे और उनका सम्मान भी करेंगे जमीनी स्तर तक योजनाओं को पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के नेतृत्व में पूरी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता ताकत के साथ लगे हुए हैं। 14 अप्रैल को भारत रत्न बाबा साहब अंबेडकर की जयंती के मौके पर हर बूथ स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसमे बाबासाहेब के विचारों को रखा जाएगा साथ ही व्याख्यान का भी आयोजन किया जाएगा।

कल देर रात हुई बीजेपी कार्यालय में बैठक को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि एक अनौपचारिक बैठक थी जब हमारे पार्टी के बड़े नेता आते हैं तो साथ बैठकर चाय पीते हैं जरुरी नहीं कि हर बार राजनैतिक चर्चा हो। बीडी शर्मा ने इस मौके पर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और कहा कि कांग्रेस पहले गांधी जयंती मनाना शुरू करें बाबा साहब अंबेडकर के साथ कांग्रेस ने क्या कुछ किया यह देश का इतिहास जानता है गांधी जी के नाम पर कांग्रेस जिंदगी भर खाती रही हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधी जी के विचारों को जमीन पर उतारने का काम किया है कांग्रेस अगर गांधी जयंती मनाना शुरु करें तो अच्छी बात होगी।

Created On :   7 April 2022 8:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story