- Home
- /
- किसानों को मुआवजा न मिलने के विरोध...
किसानों को मुआवजा न मिलने के विरोध में भाजपा करेगी प्रदर्शन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अतिवृष्टि प्रभावित किसानों को आर्थिक मदद न दिए जाने के विरोध में भाजपा आगानी 1 नवंबर को राज्यभर में विरोध प्रदर्शन करेगी। शनिवार को प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता केशव उपाध्ये ने कहा कि राज्य सरकार दिवाली के पहले किसानों का मदद करने में असफल रही है।
प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता केशव उपाध्याय ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पार्टी नेताओं ने सार्वजनिक स्थानों पर बाहों पर काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराने का फैसला किया है। पार्टी ने सार्वजनिक स्थानों पर काली पट्टी बांधकर सोमवार को विरोध दर्ज कराने का फैसला किया है। स्थानीय नेता संबंधित सरकारी कार्यालयों में मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपेंगे।उन्होंने कहा कि प्रदेश भाजपा महा विकास आघाडी सरकार की संवेदनहीनता से स्तब्ध है, क्योंकि अधिक वर्षा के कारण लाखों किसानों की फसल, मिट्टी और आजीविका चली गई है।भाजपा नेता ने कहा, “कई गांवों और जिलों में नुकसान का आकलन अभी पूरा नहीं हुआ है। किसानों को अभी तक मुआवजा नहीं मिला है। ऐसा लगता है कि यह सरकार किसानों की दुर्दशा से ज्यादा एक हिंदी फिल्म अभिनेता के बेटे में दिलचस्पी रखती है ।
Created On :   30 Oct 2021 7:34 PM IST