पीएम की फोटो को चप्पल मारने पर सलिल देशमुख व उनके समर्थकों के खिलाफ केस दर्ज

BJP workers protested against Salil Deshmukh for slapping the photo of PM with footwears
पीएम की फोटो को चप्पल मारने पर सलिल देशमुख व उनके समर्थकों के खिलाफ केस दर्ज
पीएम की फोटो को चप्पल मारने पर सलिल देशमुख व उनके समर्थकों के खिलाफ केस दर्ज

डिजिटल डेस्क, नागपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फोटो पर चप्पल मारने का मामला गर्माने लगा है। राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेता सलिल देशमुख के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया है। पुलिस ने भी इस मामले में अावश्यक कार्रवाई की तैयारी की है। फिलहाल सलिल व उनके समर्थकों के खिलाफ धारा 135 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। 

क्या है मामला  
17 अक्टूबर को एनसीपी की ओर से नरखेड़ में मोर्चा निकाला गया था। बिजली संकट को लेकर मोर्चे का नेतृत्व पूर्व मंत्री अनिल देशमुख ने किया। मोर्चे में किसान, मजदूर शामिल थे। नरखेड़ बस स्टैंड के पास प्रदर्शन के दौरान रायुकां नेता सलिल देशमुख के संबंध में एक वीडियाे सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।  उसमें सलिल देशमुख एक बोर्ड पर प्रधानमंत्री मोदी की फोटो के सामने प्रदर्शन करते हुए फोटो पर चप्पल मारते नजर आ रहे हैं।  भाजपा महिला मोर्चा व युवा मोर्चा ने इस मामले पर रोष जताया है। प्रदेश भाजपा मोर्चा की सदस्य प्रेरणा बारोकर व भाजयुमो के पदाधिकारी लक्ष्मीकांत काकडे के नेतृत्व में सलिल के विरोध में प्रदर्शन किया गया।  उपविभागीय पुलिस अधिकारी विक्रम कदम को ज्ञापन भी सौंपा गया है। शिकायत मिलने पर श्री कदम ने सलिल व अन्य कार्यकर्ताओं के खिलाफ धारा 135 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।  राजस्व विभाग से ही इस संबंध में रिपोर्ट मांगी गई है। फिलहाल इस मामले को लेकर भाजपा व राकांपा में आरोपों का दौर चल रहा है।

प्रदर्शन करना अधिकार
सरकार के विरोध में प्रदर्शन करना जनता का अधिकार है। बिजली संकट को लेकर किसानों ने मोर्चा निकाला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निषेध किया गया। प्रदर्शन में मैं भी शामिल था। इस तरह के प्रदर्शन प्रतीकात्मक होते हैं। सरकार के विरोध में प्रदर्शन कोई अपराध नहीं है।
सलिल देशमुख, रायुकां नेता

राकांपा का स्तर दिख रहा है
इस तरह के प्रदर्शन से साफ दिख रहा है कि एनसीपी किस स्तर पर पहुंची है। प्रधानमंत्री का इस तरह अपमान नहीं किया जाना चाहिए। राजनीतिक अस्तित्व बचाए रखने इस तरह के प्रदर्शन अशोभनीय है। एनसीपी नेता घबराए हुए हैं। इस अपमानजनक तरीके से प्रदर्शन को प्रतीकात्मक नहीं कहा जा सकता है। -डॉ. राजीव पोतदार, अध्यक्ष, भाजपा जिला ग्रामीण

Created On :   25 Oct 2018 11:54 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story