- Home
- /
- मलिक के इस्तीफे की मांग को लेकर...
मलिक के इस्तीफे की मांग को लेकर सड़क पर उतरे भाजपा कार्यकर्ता

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता व राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद भाजपा 1993 के मुंबई सिरियल बम विस्फोट को याद कर रही है। मलिक के इस्तीफे की मांग को लेकर गुरुवार को भाजपा कार्यकर्तांओं ने जगह-जगह प्रदर्शन किया। इस दौरान 1993 बम विस्फोट में जान गवाने वालों को श्रद्धांजलि भी दी गई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मलिक को आतंकवादी गतिविधियों के लिए धन उपलब्ध कराने के आरोप में गिरफ्तार किया है। प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता केशव उपाध्ये ने कहा कि बम विस्फोट कर सैकड़ों मुंबईकरों की जान लेने वाले अंतर्राष्ट्रीय आतंकी दाऊद इब्राहिम के करीबी नवाब मलिक को मंत्री बनाए रखना महाराष्ट्र का अपमान है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को राकांपा के सामने न झुकते हुए मलिक को मंत्रीमंडल से निकाल कर ‘ठाकरी बाणा’ दिखाने की जरुरत है। उपाध्ये ने कहा की जैसे अनिल देशमुख से तुरंत इस्तीफा लिया गया, वैसी ही तत्परता अब दिखाने की जरुरत है। दाऊद से जुड़े होने का आरोप देशद्राह जैसा गंभीर है। ऐसे व्यक्ति को राज्य मंत्रिमंडल में रखना सुरक्षा की दृष्टि से खतरनाक है।
अगले सप्ताह संजय राऊत का नंबरः सोमैया
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील व पूर्व भाजपा सांसद किरीट सोमैया के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने दादार में मलिक के खिलाफ प्रदर्शन उनके इस्तीफे की मांग की। इस दौरान पूर्व भाजपा सांसद किरीट सोमैया ने दावा किया कि अगले सप्ताह शिवसेना सांसद संजय राऊत के खिलाफ एक्शन का नंबर है। उन्होंने कहा कि शिवसेना सांसद भावना गवली, पूर्व सांसद आनंदराव अडसूल शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक, मंत्री हसन मुश्रीफ, विधायक रविंद्र वायकर व रश्मी ठाकरे सहित 12 लोगों के खिलाफ मामले हैं। सोमैया ने कहा कि हर सुबह पत्रकार और मेरे पड़ोसी भी मुझसे पूछते हैं कि अब किसका नंबर है। भाजपा नेता ने कहा कि आर्थर रोड में मंत्रिमंडल की बैठक होगी। मुझे जेल भेजने की बात करने वाले संजय राऊत का नंबर अगले सप्ताह लगने वाला है।
मनोज कोटक का ट्विट वॉर
भाजपा सांसद मनोज कोटक ने ट्विट कर कहा कि, ‘12 मार्च 1993 था ब्लैक फ्राईडे, आज 24 फरवरी 2022 ब्लैक थर्सडेः जब पूरी महाराष्ट्र सरकार आतंक के लिए 300 करोड़ मुहैया कराने वाले, हसीना पारकर व दाऊद इब्राहिम कासकर के फ्रंटमैन के लिए प्रदर्शन कर रहा।’ भाजपा विधायक पराग अलवानी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने विलेपारेल में मलिक के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान मुंबई भाजपा उपाध्यक्ष आचार्य पवन त्रिपाठी और मुंबई भाजपा प्रवक्ता अजय सिंह ने मलिक के इस्तीफे की मांग की।
Created On :   24 Feb 2022 7:02 PM IST