- Home
- /
- कमलनाथ की टिप्पणी पर गरमाई सियासत,...
कमलनाथ की टिप्पणी पर गरमाई सियासत, भाजपा अजा मोर्चा ने थाने में की शिकायत, पुलिस ने जांच में लिया

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। भाजपा ने आरोप लगाया है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सिंचाई विभाग छिंदवाड़ा में हुए 500 करोड़ रुपए के घोटाले को लेकर रविदास समाज के विरूद्ध अपमान जनक टिप्पणी की है। जिससे रविदास समाज के संबंध में की गई टिप्पणी से समाज की भावना को ठेस पहुंची है। रविदास समाज के मार्गदर्शक संत रविदास न केवल रविदास समाज बल्कि संपूर्ण हिन्दू समाज के प्रेरणा स्त्रोत हंै। भाजपा का आरोप है कि उनके अनुयायियों की तुलना चोरों से कर कमलनाथ ने सम्पूर्ण समाज को अपमानित किया है। जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में जिला रविदास समाज के संरक्षक व भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष मनोज चौरे ने कहा कि हम प्रशासन से मांग करते हैं कि उनके विरूद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जाए। भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू, पूर्व विधायक ताराचंद बावरिया सहित अन्य नेताओं की उपस्थिति में उन्होंने अजाक थाना पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री पर आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र सौंपा है। भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने कहा कि इसके पूर्व भी कांग्रेस सरकार द्वारा पीएससी परीक्षा में भील समाज के संबंध में असम्मानजनक प्रश्न पूछे गए थे। सौंसर में शिवाजी की प्रतिमा को अपमानजनक तरीके से हटाया गया था राष्ट्र पुरूषों का अपमान करना कांग्रेस का चरित्र बन चुका है। ज्ञापन के दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता योगेश सदारंग, संजय अग्रवाल, अलकेश लाम्बा, तरूण मल्होत्रा, जितेन्द्र राय, अरविंद राजपूत, राम सोनी, अभिलाष गोहेर, दिनेशकांत मालवीय, मनोज मंडराह, लोकेश डेहरिया, राजकुमार गोनेकर उपस्थित थे।
भ्रष्टाचार का विरोध करना घटिया राजनीति तो यह हमें स्वीकार है: विवेक साहू
भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने कहा कि यदि भ्रष्टाचार के विरूद्ध आवाज उठाना घटिया राजनीति है तो भाजपा को ऐसी घटिया राजनीति स्वीकार है। अभी तक भाजपा द्वारा कोरोना महामारी में कमलनाथ के छिंदवाड़ा न पहुंचने पर जब सवाल उठाए जाते थे तो कांग्रेस द्वारा जवाब दिया जाता था कि कोरोना महामारी में लॉकडाउन के नियमों में बंधे होने के कारण कमलनाथ एवं नकुलनाथ छिंदवाड़ा नहीं पहुंच सके। पत्रकार वार्ता में कमलनाथ ने सच्चाई को स्वयं स्वीकार करते हुए बताया कि पिछले दो माह से उनका पूरा ध्यान विधानसभा की उन 24 सीटों पर था जिन पर उपचुनाव होना है। इस संक्रमण काल में भी उन्हें छिंदवाड़ा जिले की जनता जिन्हें वे अपना परिवार बताते नहीं थकते हैं, की चिंता न कर वे अपनी सत्ता वापसी के सपने देख रहे थे।
इनका कहना है...
भाजपा नेताओं ने जाति विशेष को लेकर टिप्पणी किए जाने को लेकर शिकायत की है। शिकायती पत्र के आधार पर अजाक थाना प्रभारी को जांच के लिए निर्देशित किया गया है।
- विवेक अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक
Created On :   28 May 2020 3:34 PM IST