- Home
- /
- राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने...
राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने की भाजपा की कोशिश

डिजिटल डेस्क,मुंबई। प्रदेश के गृहमंत्री दिलीप वलसे-पाटील ने दावा करते हुए कहा है कि भाजपा महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू करवाने का प्रयास कर रही है। शनिवार को गृहमंत्री ने कहा कि भाजपा यह दिखाने की कोशिश कर रही है कि महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था खत्म हो गई है। इसलिए सरकार की छवि खराब करने के लिए मस्जिदों पर से लाउड स्पीकर हटाने, हनुमान चालीसा का पाठ करने के मुद्दे को उठाया जा रहा है। जिससे कि भाजपा यह माहौल बना सके कि राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने की स्थिति बन गई है। लेकिन महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू करना इतना आसान नहीं है।
महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था कायम है। गृहमंत्री ने कहा कि अमरावती के निर्दलीय विधायक रवि राणा और उनकी पत्नी व सांसद नवनीत राणा किसी के द्वारा आगे किया हुआ एक प्यादा है। उनका इशारा भाजपा की ओर था। गृहमंत्री ने कहा कि राणा दम्पति में इतनी हिम्मत नहीं है कि वे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास मातोश्री के सामने आकर हनुमान चालीसा का पाठ करने की चुनौती दें। राणा दम्पति बिना मतलब के केवल लोकप्रियता के लिए स्टंट कर रहे हैं।
लाउड स्पीकर पर सर्वदलीय बैठक 25 अप्रैल को
इसी बीच गृहमंत्री ने बताया कि राज्य के मस्जिदों पर लाउड स्पीकर के इस्तेमाल के संबंध में 25 अप्रैल को सर्वदलीय बैठक होगी। इस बैठक में हर दल के दो-दो प्रतिनिधि शामिल होंगे। मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे के 1 मई की औरंगाबाद की सभा के अनुमति के सवाल पर गृहमंत्री ने कहा कि इस बारे में जिला पुलिस प्रशासन उचित फैसला करेगा।
Created On :   23 April 2022 7:10 PM IST