- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- BJPs rebel gaurav pardhi supported BJP candidate in Waraseoni
दैनिक भास्कर हिंदी: MP चुनाव : साले की सीट पर शिवराज का दांव, बीजेपी के बागी को मनाने में कामयाब

हाईलाइट
- बीजेपी के बागी गौरव पारधी ने दिया बीजेपी उम्मीदवार को समर्थन
- वारासिवनी कांग्रेस ने शिवराज सिंह चौहान के साले संजय सिंह मसानी को उम्मीदवार बनाया है।
डिजिटल डेस्क, बालाघाट। प्रतिष्ठा का मुकाबला बन चुके बालाघाट जिले की वारासिवनी सीट पर बीजेपी ने बागी होकर चुनाव मैदान में उतरे गौरव पारधी को मनाने में कामयाबी हासिल कर ली है। वारासिवनी की सभा में सीएम शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी पर गौरव मंच पर आए और बीजेपी उम्मीदवार योगेंद्र निर्मल को समर्थन दिया। दरअसल, यहां कांग्रेस ने शिवराज सिंह चौहान के साले संजय सिंह मसानी को उम्मीदवार बनाया है। जबकि कांग्रेस से तीन बार विधायक रहे प्रदीप जायसवाल (गुड्डा) बागी होकर निर्दलीय चुनाव मैदान में हैं।
अब तक माना जा रहा था कि निर्दलीय प्रदीप जायसवाल और गौरव पारधी के मैदान में होने से बीजेपी-कांग्रेस की राह मुश्किल हो सकती है, लेकिन गौरव के बीजेपी को समर्थन देने से बीजेपी लड़ाई में वापस लौट गई है। वहीं कांग्रेस के मुश्किल अब भी है क्योंकि कांग्रेस उम्मीदवार संजय सिंह मसानी के पास कार्यकर्ताओं की कमी है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का एक बड़ा वर्ग प्रदीप जायसवाल के साथ है।
सीएम ने कहा, गौरव मैं रखूंगा तुम्हारा ध्यान
वारासिवनी में चौंकाने वाले घटनाक्रम में गौरव पारधी ने बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में समर्थन दे दिया। मंच पर बीजेपी उम्मीदवार योगेंद्र निर्मल भी मौजूद रहे। शिवराज ने गौरव को भरोसा दिलाया कि वो खुद उनका ध्यान रखेंगे। इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने बीजेपी के लिए वोट मांगते हुए कांग्रेस पर तीखे हमले बोले। ये सीट शिवराज सिंह चौहान के लिए इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यहां उनके साले संजय सिंह मसानी चुनाव लड़ रहे हैं। संजय बीजेपी से टिकट मांग रहे थे, लेकिन ऐन मौके पर उन्होंने कांग्रेस जॉइन कर ली और उम्मीदवार बन गए।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: मध्य प्रदेश भाजपा ने चुराया आप का डोर स्टेप डिलीवरी का आइडिया !
दैनिक भास्कर हिंदी: मध्य प्रदेश : एक और भाजपा विधायक ने पार्टी छोड़ी, कांग्रेस का हाथ थामा
दैनिक भास्कर हिंदी: मध्य प्रदेश : रीवा और सिंगरौली में दूरदर्शन रिले केंद्र होंगे बंद
दैनिक भास्कर हिंदी: सीएम शिवराज के साले संजय सिंह ने थामा कांग्रेस का हाथ, जीजा को दे सकते हैं चुनौती