- Home
- /
- भाजपा की विधि आघाड़ी बर्खास्त,...
भाजपा की विधि आघाड़ी बर्खास्त, डीबीए चुनावों में हार के बाद निर्णय

डिजिटल डेस्क, नागपुर। भारतीय जनता पार्टी की शहर विधि आघाड़ी को बर्खास्त कर दिया गया है। हाल ही में हुए जिला बार एसोसिएशन (डीबीए) चुनावों में संगठन को मिली हार के बाद यह फैसला लिया गया है। हांलाकि आधिकारिक रूप से इस फैसले के पीछे चुनावी हार का कोई संबंध नहीं होने का दावा किया जा रहा है, लेकिन पूरे विधि वर्ग में चुनाव के कारण आघाड़ी बरखास्त करने की चर्चा तेज है। गौरतलब है कि डीबीए चुनावों में आघाड़ी और अधिवक्ता परिषद के बीच समन्वय का स्पष्ट आभाव नजर आया था। दोनों संगठनों को वैसे तो मिल कर काम करना था, लेकिन पदाधिकारी और कार्यकर्ता विविध उम्मीदवारों के बीच बंटे नजर आए। किसी ने प्रकाश जयस्वाल, किसी ने मदन सेनाड, तो किसी ने पंकज कोठारी का प्रचार किया। इससे मत विभाजन हुआ और परिणाम स्वरूप रोशन बागडे को चुनाव में जीत का स्वाद चखने को मिला।
Created On :   26 Dec 2022 12:27 PM IST












