विजय संकल्प के साथ भाजयुमो ने निकाली बाइक रैली

BJYM took out bike rally with victory resolve
विजय संकल्प के साथ भाजयुमो ने निकाली बाइक रैली
मध्य प्रदेश उपचुनाव विजय संकल्प के साथ भाजयुमो ने निकाली बाइक रैली

डिजिटल डेस्क, भोपाल। भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार ने बुधवार को रैगांव विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी प्रतिमा बागरी के समर्थन में प्रचार किया। वहीं युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने प्रदेशाध्यक्ष वैभव पवार के नेतृत्व में कोठी में विशाल बाइक रैली निकाली गई। कोठी में आयोजित विजय संकल्प सभा में वैभव पवार ने कहा कि मैंने जनसंपर्क के दौरान रैगांव विधानसभा के लोगों का जो उत्साह देखा है उससे यह बात स्पष्ट है कि रैगांव की जनता भाजपा को भारी बहुमतों से विजयी बनाएगी जिसके बाद प्रतिमा बागरी जी क्षेत्र के विकास कार्यों को गति देंगी।

भाजपा सरकार में हर वर्ग को मिल रहा लाभ

आप को बता दें कि पवार ने कहा कि आज गरीब के सर पर प्रधानमंत्री आवास के रूप में हर गरीब को पक्का मकान मिल रहा है। कोरोना जैसी महामारी आने के बाद कोई गरीब परेशान ना रहे इसलिए मुफ्त में राशन दिया जा रहा है। भाजपा सरकार में हर तबके का विकास हुआ है। भाजपा सरकार ने प्रदेश में हर वर्ग के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं। रैगांव क्षेत्र का संपूर्ण विकास हो, सबको बुनियादी सुविधाएं, शिक्षा, स्वास्थ्य और आवास मिले, कोई गरीब भूखा न रहे यही भाजपा सरकार का प्रयास है। विंध्य क्षेत्र के विकास के लिए भाजपा सरकार लगातार काम कर रही है और समग्र विकास के लिए संकल्पित है। वैभव पवार ने कहा कि कांग्रेस के लोगों के पास अब भ्रम फैलाने का काम ही बचा है इसलिए इनके भ्रम से बचना है और अपना वोट भाजपा प्रत्याशी को देकर सरकार को मजबूत करना है।

 

Created On :   27 Oct 2021 11:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story