- Home
- /
- राशन अनाज की कालाबाजारी करने वाले...
राशन अनाज की कालाबाजारी करने वाले पकड़ाए

डिजिटल डेस्क,नागपुर। राशन अनाज की कालाबाजारी किए जाने की गुप्त सूचना मिलने क्राइम ब्रांच पुलिस के हफ्ता वसूली विरोधी दस्ते ने नंदनवन इलाके में छापा मारकर 20 टन गेहूं-चावल के साथ 4 आरोपियों को गिरफ्त में लिया।
इनकी हुई गिरफ्तारी: आरोपियों में अब्दुल उर्फ परवेज मैहफूज अब्दुल वाहीद (29), प्लाॅट नं.-28, दिवान ले-आउट, आैलिया नगर, ताजबाग, नंदनवन, साहिल खान तकील खान (21), चांदमारी, हनुमान मंदिर के पास वाठोड़ा, शेख अहमद शेख इस्माईल (28), और शेख इरफान शेख ईकबाल (21), बड़ा ताजबाग, सक्करदरा निवासी का समावेश है।
पिकअप वाहनों में माल भरने की मिली सूचना : पुलिस के अनुसार क्राइम ब्रांच पुलिस विभाग के हफ्ता वसूली विरोधी दस्ते को गत 20 जून को गुप्त सूचना मिली कि, नंदनवन क्षेत्र के आदर्श नगर में अदिवासी सोसाइटी में एक गोदाम में परवेज नामक व्यक्ति गेहूं व चावल का अवैध भंडार करके रखता है। यह राशन का अनाज है। वह माल पिकअप वाहनाें में भरकर बेचने के लिए जा रहा है।
कुल 14.56 लाख का माल जब्त : पुलिस दस्ते ने गोदाम पर छापा मारकर पिकअप वाहन व दो ऑटो रिक्शा से करीब 20 टन अवैध गेहूं व चावल कब्जे में लिया। चार इलेक्ट्रिक वजन काटा सहित करीब 14 लाख 56 हजार रुपए का माल जब्त किया। आरोपी अब्दुल उर्फ परवेज, साहिल खान, शेख अहमद और शेख इरफान को गिरफ्तार किया गया। नंदनवन थाने में आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया। क्राइम ब्रांच पुलिस उपायुक्त चिन्मय पंडित के मार्गदर्शन में दस्ते ने कार्रवाई की।
Created On :   22 Jun 2022 6:20 PM IST