- Home
- /
- कालाबाजारी: राशन का चावल ले जा रहा...
कालाबाजारी: राशन का चावल ले जा रहा ट्रक पकड़ाया

डिजिटल डेस्क, तिवसा(अमरावती)। शहर के राष्ट्रीय महामार्ग पर 24 सितंबर शनिवार को स्थानीय पुलिस ने चावल का ट्रक पकड़ा। यह ट्रक पुलिस थाने के परिसर में जांच के लिए रखा गया। इस तरह की जानकारी पुलिस ने दी है। पिछले कुछ महीने से राशन के चावल की कालाबाजारी कर उसकी बिक्री होने की घटनाएं सामने आ रही हंै। चावल का अवैध यातायात करनेवाले ट्रक पर कार्रवाई की जा रही है। अकोला के बालापुर से तिवसा मार्ग गोंदिया में एमएच 26-एडी 3783 नंबर का ट्रक चावल का यातायात कर रहा है। इस तरह की खुफिया जानकारी तिवसा पुलिस को मिली। तब शनिवार 24 सितंबर को शहर के राष्ट्रीय महामार्ग पर रात के समय इस ट्रक की तलाशी लेने पर इसमें राशनिंग का चावल पाया गया। पुलिस ने ट्रक को थाने में लगाया है। ट्रक के चावल के संबंध में जांच शुरू रहने की जानकारी पुलिस से मिली है।
Created On :   28 Sept 2022 2:37 PM IST