विधायक के नामफलक पर लगाई काली पट्टी

Black stripe on the nameplate of MLA
विधायक के नामफलक पर लगाई काली पट्टी
आक्रोश विधायक के नामफलक पर लगाई काली पट्टी

डिजिटल डेस्क,नागपुर (हिंगना)। मंगरुल में अनुसूचित जाति व नवबौद्ध घटक बस्ती विकास कार्यक्रम के तहत सीमेंट की सड़क बनाई गई है, जिसका लोकार्पण किया गया। इसमें लगाए गए फलक पर स्थानीय सरपंच कविता सोमकुवर ने विधायक समीर मेघे का नाम लिखने का सुझाव दिया, जिसके तहत विधायक मेघे का नाम फलक पर लिखा गया। इस बीच राकांपा नेताओं ने विधायक के नाम पर काली पट्टी लगा दी। लोकार्पण समारोह की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर भाजपा नेताओं ने काली पट्टी लगाने का विरोध किया और खंड विकास अधिकारी बालासाहेब यावले को निवेदन देकर ग्रामसेवक डी. डी. शेंडे को निलंबित करने की मांग की। भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष अंबादास उके, पूर्व जिप सदस्य राजेंद्र हरडे, भाजप डिगडोह मंडल अध्यक्ष सुरेश कालबांडे, पस. सदस्य लीलाधर पटले आदि ने कार्रवाई की मांग की है।

कार्रवाई की जाएगी :इस मामले में तत्काल जांच कर ठोस कार्रवाई के लिए जांच रिपोर्ट जिला परिषद मुख्य कार्यपालन अधिकारी को भेजी जाएगी।
-बालासाहेब यावले, खंड विकास अधिकारी

शर्मसार करने वाली घटना है : किसी भी विकास कार्य का भूमिपूजन या लोकार्पण करते समय जनप्रतिनिधि का लिखा हुआ नाम मिटाने  के लिए उस पर काली पट्टी लगाना शर्मसार करने वाली घटना है। इस मामले में खंडविकास अधिकारी को पत्र लिखा है।
-समीर मेघे, विधायक, हिंगना विधानसभा क्षेत्र

बंग के हाथों हुआ लोकार्पण
रायपुर जिला परिषद सर्कल के अंतर्गत गट ग्राम पंचायत मंगरूल में पूर्व मंत्री रमेशचंद्र बंग के हाथों विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया गया, जिसमें जिप सेस फंड से नाली खोलीकरण और जिप जनसुविधा निधि अंतर्गत गांव के सीमेंट रोड का समावेश है। अध्यक्षता जिप सदस्य दिनेश बंग ने की। हिंगना पंचायत समिति की सभापति रूपाली खाडे, पंचायत समिति सदस्य सुनील बोंदाडे, अनुसया सोनवाने, प्रवीण खाडे, प्रेमलाल चौधरी, कविता सोमकुवर, उपसरपंच ईश्वर काले, चंदू चिव्हाणे, संभाजी पवार, सतीश पवार, विष्णु रोडे, बाबा चिव्हाणे, उमराव रोडे, कृष्णा मंदे, हरिभाऊ चिव्हाणे, सुधाकर ठाकरे, गजानन यादव, नत्थू धावडे, ओम पवार, सुरेश पवार, पुंडलिक गजभिये, श्यामराव ठाकरे, हरिदास बालपांडे, भास्कर पवार, आकाश खुरसुंगे, रामदास मंदे, नामदेव पवार, नामदेव रंगारी आदि उपस्थित थे।

 

Created On :   7 Jan 2022 4:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story