- Home
- /
- ऑनलाइन सेक्स की आड़ में ब्लैकमेलिंग...
ऑनलाइन सेक्स की आड़ में ब्लैकमेलिंग करने वाला गिरोह सक्रिय

डिजिटल डेस्क, यवतमाल। बीते कुछ दिनों से ऑनलाइन ठगी के साथ आनलाइन सेक्स रैकट भी खूब फलफूल रहा है। वीडियो कॉल के माध्यम से सामने वाले व्यक्ति को उत्तेजित किया जाता है। फिर उसका वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठे जाते हैं। इस तरह से ठगी के कुछ मामले सामने आए लेकिन लोग बदनामी के डर से उजागर करने से बच रहे हैं। मामला दिनोंदिन बढ़ता देख पुलिस ने बिना पहचान के लोगों के साथ किसी भी सोशल मीडिया पर संपर्क न करने की सलाह दी है।
अज्ञात लोगों के फ्रेंड रिक्वेस्ट न स्वीकारें
सोशल मीडिया के विभिन्न साइड के किसी भी माध्यम से फ्रेंडरिक्वेस्ट न स्वीकारने की बात कहते हुए एपीआई पुरी ने बताया कि ऑनलाइन सेक्स के लिए उकसाकर बाद में ब्लेकमेलिंग के कुछ मामले लॉकडाउन के दौरान सामने आए थे। लेकिन पीड़ित लोगों ने बदनामी के ड़र से शिकायत दर्ज नही कराई। जिससे यह मामले आज भी फल-फूल रहे हैं - अमोल पुरी, एपीआई, साइबर क्राइम सेल यवतमाल
Created On :   18 Aug 2021 8:36 PM IST












