शिक्षिका के नाम लंदन पहुंचा अज्ञात पार्सल, मांगी रकम न देने पर बेटी को जान से मारने की धमकी

blackmailing in the name of bombing parcel will reach in london
शिक्षिका के नाम लंदन पहुंचा अज्ञात पार्सल, मांगी रकम न देने पर बेटी को जान से मारने की धमकी
शिक्षिका के नाम लंदन पहुंचा अज्ञात पार्सल, मांगी रकम न देने पर बेटी को जान से मारने की धमकी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जैसे-जैसे हम डिजिटलाइजेशन की ओर बढ़ रहे हैं इससे जुड़े क्राइम भी पैर पसारने लगे हैं। साइबर क्राइम की शिकायतें उपराजधानी में एक के बाद एक सामने आ रही है। शहर की एक शिक्षिका को लंदन में उसके नाम का पार्सल आने और उसमें गैर कानूनी सामान होने का भय दिखाकर ठगने का प्रयास किया गया।  इसके लिए शिक्षिका के खिलाफ पुलिस कार्रवाई और उसकी पुत्री को जान से मारने की धमकी दी गई थी। इस प्रकरण में राष्ट्रीय स्तर के गिरोह के लिप्त होने का खुलासा हुआ है। गणेशपेठ थाने में आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। अभी तक आरोपी का सुराग नहीं मिला है। 

दिखाया गैर कानूनी सामान का डर
तेलीपुरा निवासी शिखा आनंद (34) शिक्षिका हैं। 10 से 13 मार्च 2018 को शिखा के मोबाइल पर नागालैंड से तोविका अड्डमी नामक व्यक्ति का फोन आया। तोविका ने शिखा को बताया कि उसके नाम से लंदन से कोई पार्सल आया है। उसे प्राप्त करने के लिए 34 हजार रुपए शुल्क के रूप में भरना होगा, मगर शिखा ने पार्लस लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद भी पार्सल लेने के लिए शिखा पर दबाव बनाने का प्रयास किया गया। उसके बाद शिखा ने उस व्यक्ति का मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया। नंबर ब्लाॅक करने से दूसरे नंबर से फोन किया गया। इस बार शिखा को बताया गया कि पार्सल में पाउंड तथा अन्य गैर कानूनी सामान है। अगर शिखा ने पार्सल नहीं छुड़ाया, तो उसके खिलाफ पुलिस के जरिए कानूनी कार्रवाई की जाएगी। शिखा समझ नहीं पा रही थी कि उसे किसने पार्सल भेजा है।

राष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय है गिरोह
शिखा को एक और धमकी मिली कि बताए गए बैंक खाते में मांगी गई राशि जमा नहीं की, तो उसकी पुत्री को जान से मार दिया जाएगा। इससे शिखा डर गई और उसके बताए गए बैंक खाते में 1 लाख 19 हजार रुपए नकद जमा कर दी। इसके तत्काल बाद शिखा ने पुलिस को भी सूचना दी। साइबर सेल की मदद से संबंधित बैंक से भी पुलिस ने संपर्क किया, जिससे शिखा की रकम आरोपी ताविका के खाते में ट्रांसफर होने से बच गई। इस घटना से राष्ट्रीय स्तर पर गिरोह सक्रिय होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। जांच जारी है।

 

Created On :   13 April 2018 11:53 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story