स्टेशन पर बनाया ब्लैंकेट बैंक, ठंड से बचाव के लिए दिए 25 ब्लैंकेट

Blanket bank built at the station, 25 blankets given to protect against cold
 स्टेशन पर बनाया ब्लैंकेट बैंक, ठंड से बचाव के लिए दिए 25 ब्लैंकेट
 स्टेशन पर बनाया ब्लैंकेट बैंक, ठंड से बचाव के लिए दिए 25 ब्लैंकेट

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  मध्य रेल के नागपुर रेलवे स्टेशन पर कार्यरत यात्री सहायकों को मकर संक्रांति के अवसर पर  ठंड से बचाव के लिए 25 कंबल वितरित की गईं। कंबल का उपयोग करने के लिए यात्री सहायक या कुली ब्लैंकेट बैंक से ले सकते हैं। उपयोग होने के बाद उसे बैंक में जमा करना होगा, जिससे अन्य लोग भी उसका उपयोग कर सकें।

सहायक वाणिज्य प्रबंधक वी. सी. थूल, स्टेशन निदेशक दिनेश नागदेवे एवं खुशरू पोचा के हाथों कुलियों को ब्लैंकेट दिए। कुली ठंड के मौसम में रात्रि के समय भी यात्रियों को सेवा देते हैं।  इस अवसर पर यात्री सुविधा पर्यवेक्षक प्रवीण रोकड़े, उपस्टेशन प्रबंधक अतुल श्रीवास्तव एवं कुली अब्दुल मजीद सहित बड़ी संख्या में कुली मौजूद थे। कार्यक्रम का सूत्र संचालन एवं आभार प्रदर्शन सूरज मेश्राम ने किया।

वर्कशॉप में दी कम्प्यूटर के रख-रखाव की जानकारी

ऑरेंज सिटी फोटोग्राफर्स क्लब द्वारा प्रवीण कान्हे के नेतृत्व में कम्प्यूटर डाटा के रख-रखाव के बारे में वर्कशॉप आयोजित किया गया। इस दौरान कम्प्यूटर का कैसे रख-रखाव करें, डाटा कैसे संभालें, इलेक्ट्रॉनिक्स वस्तुओं का रख-रखाव कैसे करें आदि की जानकारी दी गई। फोटोग्राफर्स और वीडियोग्राफर्स को बताया गया कि वे मेमोरी कार्ड, कम्प्यूटर के हार्ड डिस्क आदि में होने वाली समस्याओं से कैसे बचें एवं नवीनतम तकनीक एवं कम्प्यूटर से किस तरह बेहतर काम लें।

यह जानकारी प्रवीण कान्हे ने दी। ऑरेंज सिटी फोटोग्राफर्स क्लब के अध्यक्ष राजन गुप्ता, संयेाजक चेतन जोशी, डॉ. मातृश्व व्यास, समरेश अग्रवाल, के. गणेश मुख्य रूप से उपस्थित थे। प्रकल्प अधिकारी प्रदीप निकम एवं पंकज गुप्ता ने प्रमोद वालके का शॉल, श्रीफल एवं मोमेन्टो देकर सत्कार किया। क्लब सचिव मोहन तलवारे ने आभार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर क्लब के पूर्व अध्यक्ष नाना नाईक, दिनेश चव्हाण, संजय डोर्लीकर, मुकेश सागलानी, महेश कालबांडे, प्रदीप चव्हाण, अनिल कोतपल्लीवार, हरेश पटेल, अभय गाडगे, योगेश वाघेला, गौरव शर्मा, शुभाशीष बारई, सौरभ अडबे, हितेन्द्र संघवी, मनोज पातुरकर, शैलेश डोमडे, नितेश बाहे, हेमंत बागवान, दीपक चिमंत्रवार एवं विनोद भागवत उपस्थित थे।

Created On :   16 Jan 2020 4:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story