- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Blast in bhopal at slum colony area, crime news
दैनिक भास्कर हिंदी: महिला ने शराब के नशे में लगाई आग, सिलेंडर में ब्लास्ट होने से मची अफरा-तफरी

डिजिटल डेस्क (भोपाल)। राजधानी में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात 12 बजे एक महिला ने शराब की नशे में आग लगा दी। छोला मंदिर थाना क्षेत्र के पास हुई घटना में आग पहले चार-पांच झुग्गियों में लगी और फिर एक सिलेंडर में आग लगने से जमकर ब्लास्ट हुआ और अफरा-तफरी मच गई। आग की चपेट में एक मोटरसाइकिल भी पूरी तरह जल कर राख हो गई। सूचना में पर मौके पर पहुंची 4-5 गाड़ियों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
फायर बिग्रेड के पंकज यादव ने रात में आग और अंधेरे के कारण एक फायरकर्मी का पैर टीन के शेड में फंसने के कारण वह बुरी तरह घायल हो गया है। उन्होंने बताया कि छोला मंदिर थाना क्षेत्र के सुंदर नगर में आग लगने की सूचना मिली थी। जहां 5 से अधिक झुग्गियां आग की चपेट में थी और लोग यहां-वहां भाग रहे थे। आग को देखते हुए छोला मंदिर, गांधीनगर, कबाड़ खाने और पुल बोगदा से फायर की गाड़ियां बुलाई गई। करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद रात 2 बजे तक टीम ने आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया था। जानकारी के मुताबिक, यहां रहने वाली एक महिला ने शराब के नशे में खुद की झुग्गी में आग लगा दी थी। इससे अंदर रखा सिलेंडर फट गया था और ब्लास्ट की वजह से आसपास की झुग्गियों में भी आग फैल गई। आरोपी महिला मौके से फरार हो गई। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl