- Home
- /
- ब्लाक कांग्रेस कमेटी गुनौर ने मनाया...
ब्लाक कांग्रेस कमेटी गुनौर ने मनाया डॉ. भीमराव अम्बेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस

डिजिटल डेस्क पन्ना। गुनौर ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा पंचायत भवन गुनौर में बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें नमन करते हुए माल्यार्पण किया गया। बाबा साहब ने देश में बराबरी, बंधुत्व व बदलाव का संदेश दिया। संविधान के जरिए देशवासियों को शक्ति प्रदान की। इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी गुनौर अध्यक्ष जय नरेश द्विवेदी, सेवालाल पटेल, कुलदीप सिंह, श्रीकांत तिवारी, मानवेन्द्र सिंह, विनोद बिलौहा, श्रीकांत नायक, केशरी अहिरवार, जीवनलाल सिद्धार्थ, हल्कू महाराज, रामशिरोमणि द्विवेदी, रामावतार उपाध्याय, अनूप तिवारी, सुमेश बर्मा, कल्लू पटेल, धर्मराज कश्यप, उमेश गुप्ता, श्रीमती देशरानी पटेल, कृष्ण कुमार द्विवेदी, राजा बुन्देला, चन्द्र कुमार अवस्थी, फोईलाल चौधरी, रविकांत द्विवेदी, वेदनारायण पाल, राममिलन चौधरी, रामाधार लोधी, शैलेन्द्र सिंह, प्रतिपाल पटेल, अठईयां चौधरी, सतोला चौधरी, श्यामसुंदर पटेल, धर्मराज सिंह, भैयन पाल सहित काफी संख्या में लोग शामिल रहे।
Created On :   8 Dec 2022 5:36 PM IST