अन्त्योदय मेला : जयसिंहनगर में आयोजन, 50 करोड़ के हितलाभ का वितरण

Block level Antyodaya Mela in Jaisinghnagar of Shahdol district
अन्त्योदय मेला : जयसिंहनगर में आयोजन, 50 करोड़ के हितलाभ का वितरण
अन्त्योदय मेला : जयसिंहनगर में आयोजन, 50 करोड़ के हितलाभ का वितरण

डिजिटल डेस्क शहडोल । जिले के जयसिंहनगर में शुक्रवार को खण्ड स्तरीय अंत्योदय मेले का आयोजन किया गया। जिसमें 40 हजार 419 हितग्राहियों को सीधे तौर पर लाभ मिला। जिन्हें 50 करोड़ 13 लाख 95 हजार 354 रूपये की राशि के हितलाभों का वितरण किया गया। मेले का शुभारंभ करते हुए क्षेत्रीय विधायक प्रमिला सिंह ने कहा कि गांव और गरीब का सर्वांगीण विकास प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
गांव और गरीब के विकास से ही प्रदेश में खुशहाली और समृद्धि आयेगी। उन्होंने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य अंतिम छोर के व्यक्ति तक खुशहाली और समृद्धि पहुंचाना है। आम लोगों की खुशहाली के लिये कई अभिनव योजनाएं संचालित की जा रही है, इनका लाभ लोगों को आगे आकर उठाना चाहिए। विधायक जैतपुर जयसिंह मरावी ने कहा कि प्रदेश सरकार गरीब, कमजोर वर्गों, मजदूर और किसानों के कल्याण के लिये निरंतर प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदूषित वातावरण के कारण कम वर्षा हो रही है, हमारा वातावरण प्रभावित हो रहा है इसका मुख्य कारण जंगलों का अंधाधुंध विदोहन करना है। उन्होने कहा कि जंगल से ही मंगल है, जंगल होंगे तो अच्छी वर्षा होगी, अच्छी वर्षा होगी तो अच्छी फसलें होंगी तो लोग खुशहाल होंगें। सिर्फ खेती के भरोसे किसान खुशहाल नहीं हो सकता, खेती के साथ-साथ किसान को पशु पालन जैसी गतिविधियों को भी अपनाना होगा। अध्यक्ष जिला पंचायत नरेंद्र मरावी ने कहा कि जिले को पिछले वर्ष 24 हजार प्रधानमंत्री आवास बनाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ था तथा इस वर्ष लगभग 17 हजार आवास बनाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। आवास स्वीकृति में पूरी पारदर्शिता रखी जाये तथा जिनके पास आवास नहीं है उन्हें प्राथमिकता दी जाये।  अध्यक्ष जनपद पंचायत नीलम सिंह मरावी, जिला पंचायत सदस्य तेजप्रताप उइके, बाला प्रसाद मिश्रा ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत एस.कृष्ण चैतन्य, एसडीएम सोहागपुर लोकेश जांगीड़, जिला पंचायत सदस्य सुनीता परस्ते, पूर्व विधायक जयराम मार्को एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।

 

Created On :   10 Feb 2018 1:45 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story