विवाह में कन्यादान के साथ रक्तदान समारोह भी

Blood donation ceremony along with Kanyadan in marriage
विवाह में कन्यादान के साथ रक्तदान समारोह भी
एकदरा ग्राम बना आदर्श विवाह में कन्यादान के साथ रक्तदान समारोह भी

डिजिटल डेस्क, वरुड़ (अमरावती)।  तहसील के एकदरा ग्राम में पार्वती मंदिर सभागृह में एक आदर्श विवाह समारोह संपन्न हुआ। नितीन राऊत नामक युवक ने एक तलाकशुदा युवती से विवाह करने का निर्णय लिया है। महिला को एक बेटी भी है। फिर भी उसने विवाह के लिए रजामंदी दी। साथ ही सादगी पूर्वक विवाह समारोह निपटाया। एक तलाकशुदा महिला से विवाह रचाकर उसकी बेटी को आधार देकर समाज में आदर्श निर्माण किया। साथ ही ग्रीष्मकाल के इस मौसम में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें 25 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।  इस अवसर पर पूर्व सरपंच हेमंत नागमोते, ईश्वर सेामकुंवर, कमलाकर सुरजुसे, अशोक वालूलकर, राजू वंजारी, प्रवीण राऊत, पांडुरंग वंजारी, अनूप विरसे सहित अन्य लोगों ने रक्तदान शिविर में भाग लिया। रक्तदान शिविर में ग्राम अस्पताल के वैद्यकीय अधिकारी डॉ. प्रमोद पोतदार, डॉ. सुधाकर राऊत, प्रगति वाट, स्वाति चंदेल, ललित देशमुख सहित अस्पताल के कर्मचारी भी उपस्थित थे। 
 

Created On :   28 March 2022 2:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story