- Home
- /
- कोरोना संकट के दौर में रक्तदान...
कोरोना संकट के दौर में रक्तदान महादान - विधायक मते

डिजिटल डेस्क, नागपुर । कोविड के इस दौर में रक्त की भारी कमी महसूस हो रही है ऐसी संकट की घड़ी में रक्तदान करना महान कार्य है। रक्तदान करने वालों का विधायक मोहन मते ने स्वागत करते हुए उनकी हौसला अफजाई की। गुरुसाई बहुद्देशीय संस्था व साईं एक्सिलेंस के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कोविड़ नियमों का पालन करते हुए शिविर में लोगों ने रक्तदान किया। शिविर में 70 लोगों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक मोहन मते ने किया। इस मौके पर भाजपा के महामंत्री अजय बोढारे , तुषार सूर्यवंशी, नरेन्द्र नागपुरे,प्रमोद नेरकर प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
राजेश नेरकर के मार्गदर्शन में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राजेन्द्र निंबालकर, आदित्य शेंडे,ज्ञानेश्वर बाविस्कर, सागर धोतकर, करण ठाकुर, राहुल पांचे, विशाल पाठक, अंकित नंदनवार,कौस्तुभ धोटे,संस्कार नवलाखे, वेदांत आमधरे, अमरदीप तिवारी, संजय कावले, अरुणा फाले, भारती नेरकर, अनिता पेद्दुलवार, बॉबी वैद्, स्वर्णा अजबेले, कल्पना नेरकर, तनुश्री फरकाडे, तन्मयी ठाकरे सहित संस्था के कार्यकर्ताओं ने अथक परिश्रम किया।
Created On :   25 May 2021 2:33 PM IST