पानी के विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, अजयगढ़ के ग्राम जैतूपुर की घटना

डिजिटल डेस्क पन्ना। जिले में गर्मी का मौसम आने से पहले ही पानी को लेकर विवाद शुरू हो चुके हैं। ऐसा ही मामला अजयगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम जैतूपुर का सामने आया है जहां आज 15 फरवरी 2023 की सुबह सिया प्यारी उम्र लगभग 60 वर्ष पानी भरने के लिए गई थी। जहां ग्राम की कुछ महिलायें पानी बहाने को लेकर विवाद करने लगी और कुछ ही देर में महिलाओं के बीच विवाद हो गया जिसमें सास-बहू ने मिलकर सिया प्यारी के साथ जमकर मारपीट कर दी। मामले को लेकर जब रिपोर्ट लिखवाने परिवार अजयगढ़ थाना पहुंचा तो सीताशरण पाल, रामकरण पाल और रामशरण पाल तीनों भाइयों ने मिलकर घायल महिला सिया प्यारी के पुत्र इंद्रपाल पाल के साथ जमकर मारपीट की। जिसमें युवक के सिर एवं शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। घायल मां-बेटे का इलाज अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। सूचना मिलते ही अजयगढ़ थाना प्रभारी हरि सिंह ठाकुर ने पुलिस टीम के साथ अस्पताल पहुंचकर घायलों के बयान दर्ज कर लिए हैं और मामला पंजीबद्ध कर विवेचना उपरांत कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
Created On :   16 Feb 2023 10:33 AM IST