बीएमसी का बजट 50 करोड़ के पार चुनावी बजट में कई नया टैक्स नहीं

डिजिटल डेस्क, मुंबई । देश की सबसे समृद्धिशाली महानगरपालिका मुंबई मनपा यानी बीएमसी प्रशासन ने अब तक का सबसे भारी भरकम बजट पेश किया है। बीएमसी का कार्यकाल एक साल पहले समाप्त हो चुका है, ऐसे में कभी भी चुनावों की घोषणा हो सकती है। इस लिए बजट पर चुनाव की छाप दिखाई दे रही है। 52 हजार करोड़ के बजट में कोई नया कर लगाने से परहेज किया गया है।
बीएमसी आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने शनिवार को वर्ष 2023-24 का बजट पेश किया। मुंबई मनपा के इतिहास में यह सबसे बड़ा बजट है। पहली बार बीएमसी के बजट ने 50 हजार करोड़ का आकड़ा पार किया है। बजट में उद्धव ठाकरे सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना कोस्टल रोड के लिए 3545 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। गोरेगांव-मुलुंड लिंक रोड के लिए 1060 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।मुंबई में बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर पहली बार डेढ़ हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है। मनपा के वाहनों में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या बढ़ाने, चार्जिंग सुविधाओं पर बजट में जोर दिया गया है। बीएमसी 3 हजार इलेट्रिक बसो की खरीदारी करेगी। प्रदूषण से निपटने के लिए महानगर में एक लाख पेड़ लगाए जाएंगे। ज्यादा प्रदूषित इलाकों में सड़क के दोनों तरफ वृक्षारोपड़ कर ग्रीन बफर जोन तैयार किया जाएगा।
Created On :   4 Feb 2023 8:02 PM IST