- Home
- /
- बोर्ड पुनर्परीक्षा : 7 नवंबर से...
बोर्ड पुनर्परीक्षा : 7 नवंबर से शुरू होंगे प्रैक्टिकल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राज्य शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं कक्षा में अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों की पुनर्परीक्षा नवंबर-दिसंबर में लेने का निर्णय लिया है। इसके लिए 7 नवंबर से प्रैक्टिकल परीक्षाओं की शुरुआत होगी। 10वीं कक्षा की प्रैक्टिकल व मौखिक परीक्षा 18 नवंबर से 5 दिसंबर तक होगी। इसमें तकनीकी व पूर्व व्यावसायिक विषय, नया पूर्व व्यावसायिक विषय , शरीरशास्त्र, आरोग्यशास्त्र व गृहशास्त्र विषय का समावेश होगा। दिव्यांग विद्यार्थियों की प्रैक्टिकल व मौखिक परीक्षा 7 नवंबर से 12 दिसंबर के बीच होगी। 12वीं कक्षा की प्रैक्टिकल व मौखिक परीक्षा 18 नवंबर से 10 दिसंबर के बीच होगी। बोर्ड के अनुसार परीक्षा की कालावधि कम होने के कारण इस बार "आउट ऑफ टर्न " से परीक्षा नहीं होगी।
मेरा परिवार मेरी जिम्मेदारी" योजना से जुड़ी एक स्पर्धा में यूनिवर्सिटी के 3 विद्यार्थी विजयी
राज्य सरकार ने कुछ दिन पूर्व "मेरा परिवार मेरी जिम्मेदारी" योजना से जुड़ी एक स्पर्धा आयोजित की थी। स्पर्धा में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के 20 स्वयंसेवकों को विजयी चुना गया है। इसमें से 3 विद्यार्थी राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय की एनएसएस यूनिट से जुड़े हैं। कोराडी स्थित तायवाड़े कॉलेज के छात्र राहुल जिभकाटे, भंडारा के जे.एम. पटेल कॉलेज के विशाल शहारे और हिना डुंबरे का समावेश है। इन विद्यार्थियों को जल्द ही राज्य सरकार की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा। विवि एनएसएस संचालक डॉ. केशव वालके ने बताया कि, स्वयंसेवकों ने कोरोना संक्रमण काल में अपनी उल्लेखनीय सेवाएं दी हैं। इसी कड़ी में मेरा ‘परिवार मेरी जिम्मेदारी’ योजना को प्रभावी रूप से लागू करने में भी इन छात्रों का अहम योगदान है।
Created On :   28 Oct 2020 3:44 PM IST