- Home
- /
- लापता महिला व तीन बच्चों के शव पेड़...
लापता महिला व तीन बच्चों के शव पेड़ पर लटके मिले

डिजिटल डेस्क, मुंबई। करीब दो महीने से लापता एक महिला और उसके तीन बच्चों का पेड़ से लटका हुआ शव मिला है। पत्नी और तीन बच्चों के शव देखने के बाद महिला के पति ने भी जहर पीकर आत्महत्या की कोशिश की जिसके चलते उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना मुंबई के करीब स्थित भिवंडी के उंबरखांड पाच्छापुर इलाके की है। पडघा पुलिस एडीआर दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।
जिस शख्स ने आत्महत्या की कोशिश की उसका नाम श्रीपत बांगरी है। बांगरी की पत्नी संजना, 12 साल की बेटी दर्शना, 6 साल की बेटी रोहिणी और 9 साल का बेटा रोहित 21 अक्टूबर से ही लापता थे। बांगरी ने पुलिस स्टेशन में चारों की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। इसी बीच जंगल में लकड़ियां लेने पहुंचे बांगरी के भाई को पेड़ों से दुर्गंध आती महसूस हुई। नजदीक जाने पर उसने पाया कि पेड़ से सड़ी गली अवस्था में चार शव लटके हुए हैं। सड़ चुके शरीरों पर मौजूद कपड़ों से बांजरी के भाई ने मृतकों की पहचान की और इसकी जानकारी श्रीपत को दी।
पत्नी और तीन बच्चों की मौत की खबर सुनते ही श्रीपत ने जहर खा लिया। मामले की सूचना मिलते ही पडघा पुलिस की टीम और आलाअधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का पंचनामा किया गया। फारेंसिक की टीमें भी मौके पर जांच के लिए पहुंची। चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिए गए हैं। ठाणे के ही शाहपुर तालुका में स्थित खर्डी इलाके में भी कुछ दिनों पहले ऐसा ही मामला सामने आया था जब तीन लोगों ने एक पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली थी। हालांकि जांच में खुलासा हुआ था कि मोक्ष पाने की चाहत में तीनों ने अमावस्या के दिन फांसी लगाई थी।
Created On :   11 Dec 2020 6:05 PM IST