निकाय चुनाव : अब 11 अगस्त को वोटिंग, 16 को मतगणना

Body elections: voting on August 11, counting on 16
निकाय चुनाव : अब 11 अगस्त को वोटिंग, 16 को मतगणना
निकाय चुनाव : अब 11 अगस्त को वोटिंग, 16 को मतगणना

डिजिटल डेस्क,छिंदवाड़ा। गुरुवार को चुनाव आयोग ने नए आदेश जारी करते हुए छह निकायों में होने वाले चुनावों के मतदान और मतगणना की तारीखों में फेरबदल किया है। अब 9 अगस्त की जगह 11 अगस्त को मतदान होगा, वहीं 12 को होने वाली मतगणना 16 अगस्त को की जाएगी। 

पिछले दिनों आदिवासी संगठनों ने प्रस्ताव पेश किया गया था कि 9 अगस्त को आदिवासी दिवस है ऐसे में चुनाव पर इसका असर पड़ेगा। इस मांग पर विचार करते हुए मप्र चुनाव आयोग ने इन तिथियों में आंशिक संशोधन किया है।

वहीं 6 निकायों में होने वाले चुनाव को लेकर पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ सर्चिंग कर रही है। पुलिस महाराष्ट्र सीमा से लगे सौंसर और पांढुर्ना में सबसे ज्यादा चौकस रहेगी। यहां नामांकन के बाद सीमाओं को सील किया जाएगा। हर आने-जाने वालों की सख्ती से निगरानी रखी जाएगी। गौरतलब है कि 11 अगस्त को निकाय चुनाव होना है। ऐसे में पुलिस ने आयोग के आदेश पर हथियारों के लायसेंस निरस्त कर थाने में जमा करवाना शुरू कर दिया है।

पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी का कहना है कि नामांकन प्रक्रिया के बाद सीमाओं को सील करने का काम किया जाएगा। यदि इसके पहले जरूरत पड़ी तो समय के पहले भी सीमाओं में चौकसी बढ़ाई जा सकती है। बता दें 24 अगस्त तक नामांकन होने है। वहीं 27 को सूची प्रत्याशियों की सूची फाइनल हो जाएगी। 

 

Created On :   21 July 2017 11:54 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story