- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Body found in suspicious condition of couple in Balwant Nagar, Akola
दैनिक भास्कर हिंदी: अकोला के बलवंत नगर में दंपति की संदिग्ध अवस्था में मिली लाश

डिजिटल डेस्क अकोला। राजस्व विभाग में उपजिलाधिकारी पद से सेवानिवृत्त हुए 85 वर्षीय नत्थूराम भगत अपनी पत्नी 75 वर्षीय हेमलता भगत के साथ खदान पुलिस थाने की सीमा में आने वाले बलवंत नगर में रहते थे। शुक्रवार की सुबह दंपति की संदिग्ध अवस्था में मकान के हॉल में अधजली लाश मिली। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे के आला अधिकारियों ने घटना स्थल का जायजा लिया। पुलिस इस घटना की गंभीरता से जांच कर रही है जिससे कोई भी अधिकारी इस घटना के संदर्भ में जानकारी देने में असमर्थता दर्शा रहे हैं।
गला दबाकर हत्या किए जाने का अंदेशा ?
पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक तकरीबन 50 प्रतिशत जल गए हैं, मृतकों के लाश की बारीकी से मुआयना करने पर गला दबाने का चिन्ह दिखाई दे रहे हैं किंतु मौत की पुष्टि पोस्टमार्टम ब्यौरा ही उजागर करेगा, जिसके बाद यह हत्या है या दुर्घटना इसका खुलासा होगा।
एलसीबी खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज
घटना की जानकारी मिलते ही मौका ए वारदात पर पहुंचे स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक शैलेष सपकाल के मार्गदर्शन में कर्मचारी घटना स्थल के आसपास लगाए गए सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है, ताकि इस घटना से जुडा कोई रहस्य उनके हाथ लगा जाए तथा इस घटना की हकीकत सामने आ जाए ।
घर में गैस का रिसाव
हेमलता निवास में भगत दम्पति की लाश मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस दल ने घर का दरवाजा तोड़कर भीतर प्रवेश किया। लाश तथा पंलग पर रखे गद्दे में आग लगने के कारण धुआं भर गया था तथा गैस सिलेंडर से गैस का रिसाव हो रहा था। दल ने खिड़कियां खोलकर तथा गैस सिलेंडर को बंद कर रिसाव बंद किया।
घटनास्थल रहस्य से भरा हुआ
पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक के शरीर पर खरोंच के निशान के अलावा मृतक हेमलता के शरीर से स्वर्ण आभूषण गायब होने के निशान दिखाई दे रहे हैं। वहीं मकान से सभी खिड़किया व दरवाजे बंद होने के कारण हत्यारा आया कहां से तथा गया कहां से ? गैस सिलेंडर से रिसाव होने के बाद घर में आग क्यों नहीं लगी ? यदि सिलेंडर से आग लग गई तो भगत दंपति की लाश हॉल में कैसे पहुंची, गले पर निशान कैसे ? ऐसे कई अनगिनत सवाल उठ रहे हैं जो इस घटना को काफी रहस्यमयी बना रहे है। इस रहस्य के जाल को तोड़कर सच उजागर करना पुलिस के लिए काफी चुनौती भरा है। आगामी दिनों में पुलिस इस गुत्थी को कैसे सुलझाती है इस ओर सभी की निगाहें लगी हुई है।
नागपुर से हुए सेवानिवृत्त
पुलिस सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार नत्थूजी भगत अकोला व यवतमाल में तहसीलदार के पद पर काम कर चुके है। जिसके बाद वे नागपुर में उपजिलाधिकारी पद से सेवानिवृत्त हुए है। एक बेटा बैंगलोर तथा दूसरा बेटा पुणे में नौकरी कर रहे है तथा बेटी हाल ही में जिलाधिकारी कार्यालय में नौकरी पर रहने के दौरान सेवानिवृत्त हुए है जो अपने परिसर के साथ घटना स्थल के दूसरी गली में रहती हैं।
पुलिस अधीक्षक ने लिया जायजा
बलवंत नगर में भगत दंपति की रहस्यमय मौत की जानकारी मिलते ही जिला पुलिस अधीक्षक अमोघ गांवकर, शहर उपविभागीय अधिकारी सचिन कदम ने घटना स्थल का जायजा लिया। अधीक्षक ने घर तथा जानकारी लेने के बाद खदान पुलिस थाना निरीक्षक किरण वानखडे, एलसीबी प्रमुख शैलेष सपकाल को जांच से सम्बन्धित कुछ निर्देश दिए।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर : 50 फीसदी स्टाफ के साथ कालेजों ने शुरू किया कामकाज
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर शहर की 173 इमारतें जीर्ण, मनपा ने किया चिह्नित
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर : खौलता तेल शरीर पर गिरने से युवक की मौत
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर सदर के फ्लैट में चल रहा था जुआ अड्डा, पुलिस ने छापा मारकर 10 को दबोचा