अब फिजियोथैरेपी सेंटर की आड़ में भी चलने लगा देह व्यापार, मारा छापा

Body trade started under the guise of physiotherapy center, raided
अब फिजियोथैरेपी सेंटर की आड़ में भी चलने लगा देह व्यापार, मारा छापा
अब फिजियोथैरेपी सेंटर की आड़ में भी चलने लगा देह व्यापार, मारा छापा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। अब फिजियोथैरिपी सेंटर की आड़ में भी सेक्स रैकेट चलने लगे हैँ। ऐसे ही फिजियोथैरेपी के नाम पर समता नगर रोड पर अरमोर टाउन में एक फ्लैट की तीसरी मंजिल पर चल रहे देह व्यापार अड्डे पर पुलिस ने छापा मारा। अड्डे से एक महिला को पुलिस ने गिरफ्त में लिया। अड्डे की संचालिका व महिलाल दलाल अनिता राजू डोंगरे को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस निरीक्षक तृप्ति सोनवणे के नेतृत्व में कार्रवाई की गई।  पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी महिला फिजियोथैरेपी सेंटर की आड़ में देह व्यापार का अड्डा चला रही थी। आरोपी अनिता डोंगरे  पर जरीपटका थाने में पीटा एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है।

 पुलिस सूत्रों के अनुसार जरीपटका थाने के हवलदार हरिचंद्र भट और गजेंद्रसिंह ठाकुर को गुप्त सूचना मिली कि  अरमोर टाउन में फ्लैट नंबर 124 ई बिल्डिंग में तीसरी मंजिल पर फिजियोथैरेपी सेंटर के नाम पर देह व्यापार का अड्डा चलाया जा रहा है। यह अड्डा अनिता डोंगरे चला रही है। मंगलवार को इस देह व्यापार अड्डे पर पुलिस ने एक पंटर (नकली ग्राहक) भेजा। पंटर ने अनिता डोंगरे से बातचीत की। उसने दो हजार रुपए की मांग की। बातचीत तय होने पर पंटर को 37 वर्षीय महिला के साथ कमरे में भेज दिया गया। मौका पाकर पंटर ने पुलिस को सूचित कर दिया। जाल बिछाकर बैठे पुलिस दल ने फ्लैट में छापा मारा। पुलिस ने आरोपी अनिता डोंगरे (40) अरमोर टाउन फ्लैट नंबर 41 समता नगर रोड निवासी को गिरफ्तार किया। कमरे से महिला को हिरासत में लिया गया। एपीआई समाधान बजबलकर, नायब सिपाही आनंद मरसकोल्हे, महिला सिपाही सारिका, अविनाश ग्वालबंशी, प्रवीण मोरे आदि ने कार्रवाई की।

6 माह पहले किराया पर लिया था
सूत्रों के अनुसार आरोपी अनिता डोंगरे ने उक्त फ्लैट को 6 माह पहले किराए पर फिजियोथैरेपी सेंटर चलाने के नाम पर लिया था। उसने कोई बोर्ड तक नहीं लगाया था। यहां पर ज्यादा लोगों का आना जाना शुरू होने पर पुलिस तक बात पहुंची। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मंगलवार को छापेमारी कर देह व्यापार के अड्डे का पर्दाफाश किया। 
 

Created On :   24 Feb 2021 2:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story