डमी बैलेंस से बांटते थे टिकट, 33 कंडक्टरों पर मामला दर्ज

bogus tickets scam by dummy balance in aapli bus of nagpur
डमी बैलेंस से बांटते थे टिकट, 33 कंडक्टरों पर मामला दर्ज
डमी बैलेंस से बांटते थे टिकट, 33 कंडक्टरों पर मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सरकार की तिजोरी को उसके अपने कर्मचारी ही पलीता लगाते रहे हैं। मनपा की आपली बस में भी ऐसा ही वाकया सामने आया। मनपा की ‘अापली बस’ में डमी बैलेंस से यात्रियों को फर्जी टिकट बांटने वाले 35 कंडक्टरों पर  सीताबर्डी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। 1 जुलाई से 15 नवंबर 2017 तक कार्ड से 12 लाख 54 हजार 965 रुपए का घोटाला हुआ था। मामले को मुंबई अधिवेशन में भी उठाया गया था जिस पर यह कार्रवाई की गई।

डमी बैलेंस से देते थे टिकट काटकर 
जानकारी के अनुसार खराब मशीनों को चेक करने के लिए कार्ड में डमी बैलेंस दिया जाता है। इसका फायदा उठाते हुए कंडक्टरों ने अपने पहचान वालों के कार्डों में यह डमी बैलेंस लिया और उसे ईटीएम मशीन के नीचे रख लिया करते थे। जब भी कोई उनसे रुपए देकर टिकट खरीदता था तो वह उसी डमी बैलेंस से टिकट काटकर दे देते थे। सामान्यत: कार्ड से टिकट काटने पर उसमें बैलेंस दिखाई देता है कि कार्ड में कितना बचा लेकिन कार्ड में डमी बैलेंस लेने पर टिकट पर लिखकर नहीं आता कि उसमें कितना बैलेंस बचा है। इससे जांच अधिकारी को ध्यान में आया और फर्जीवाड़ा उजागर हो गया।

इनके खिलाफ हुआ मामला दर्ज
फर्जी टिकट काटने के मामले में मोहम्मद इरशाद, मोहम्मद जावेद, संदीप राऊत, वैभव तितरमारे, सचिन गणवीर, स्वप्निल मून, हर्षल निंबालकर, पंकज मेंदे, विशाल राऊत, धीरज गजघाटे, सचिन शेंभेकर, राजेश सरोदे, श्राजेंद्र बोडखे, अमोल श्रीखंडे, प्रवीण कालबांडे, विलास सोनकुसरे, यशवंत खाेब्रागड, रीतेश छिवरे, दीपक सोमकुवर, अरविन्द गोलाईत, मंगेश शेंडे, विजयकुमार कनोजिया, भूपेश वाघमारे, संतोष यादव, आशीष बहादे, विजय त्रिवेदी, अजय मगनला गुप्ता, कमलेश पाटिल, उमेश कुटे, धर्मेंद्र काले, अनिल डहाके, संदीप पाटिल, कमलाकर कोडावते, सागर बिबे, सूरज बागडे एवं महेन्द्र भाजीखाये शामिल हैं। इन कंडक्टरों के खिलाफ मामला दर्ज होते ही मनपा और अापली बस से जुड़े लोगों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। 
 

Created On :   10 March 2018 4:03 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story