- Home
- /
- वर्धा : खड़े ट्रक से टकराई बोलेरो,...
वर्धा : खड़े ट्रक से टकराई बोलेरो, चार मृत, पांच घायल

By - Bhaskar Hindi |5 Jan 2021 1:39 PM IST
वर्धा : खड़े ट्रक से टकराई बोलेरो, चार मृत, पांच घायल
डिजिटल डेस्क, वर्धा। हिंगणघाट की कृषि उपज बाजार समिति के समीप सोमवार देर रात एक बोलेरो ने सड़क किनारे खड़े ट्रक को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा पांच अन्य घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सेवाग्राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों के नाम नागपुर जिले के उमरेड तहसील के हिवरा-हिवरी गांव निवासी बोलोरो वाहन चालक शैलेष पंढरी गिरसावले(26), आदर्श हरिभाऊ कोल्हे(17), सूरज जनार्दन पॉल (21), मोहन राजेंद्र मोंढे(22) बताए जाते हैं। घायलों के नाम यश कोल्हे (12), भूषण राजेद्र खोंडे (24), शुभम प्रमोद पाल (23), प्रणय दिवाकर कोल्हे (15) समीर व अरुण मोढे (16) है। पुलिस ने ट्रक चालक इंदिरा नगर, हिंगणघाट निवासी फिरोज खान अहमद खान(48) को हिरासत में लिया है।
Created On :   5 Jan 2021 7:06 PM IST
Next Story