बुलेरो चालक ने युवक को रौंदा, झाड़ी में शव फेंक हो गए फरार

Bolero killed a boy in Rupjar police station, Driver throw dead body in road side
बुलेरो चालक ने युवक को रौंदा, झाड़ी में शव फेंक हो गए फरार
बुलेरो चालक ने युवक को रौंदा, झाड़ी में शव फेंक हो गए फरार

डिजिटल डेस्क उकवा बालाघाट । रूपझर थाना क्षेत्र में बुलेरो की ठोकर से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और बुलेरों चालक सहित दो व्यक्ति मृत व्यक्ति की लाश मौके से उठकर रोड किनारे झाड़ी में फेंककर फरार हो गए। गत दिनों रात 8.30 बजे यह घटना उकवा पुलिस चौकी के अंतर्गत डोरा रोड छिन्दीटोला के पास हुई मृतक महादेव प्रसाद, बहादुर खण्डाले 35 वर्ष छिन्दीटोला निवासी है।  सूचना मिलते ही रूपझर थाना प्रभारी प्रमोद साहू एवं उकवा पुलिस मौके पर पहुंची और रोड किनारे झाड़ी से मृतक महादेव प्रसाद खण्डाले की लाश बरामद की मर्ग जांच उपरांत बुलेरो चालक प्रदीप मर्सकोले एवं नवीन पटले दोनो राजपुर निवासी विरूध्द अपराध दर्जकर विवेचना शुरू की है।
झाड़ी में फेंका शव
प्राप्त जानकारी के अनुसार छिंदीटोला उकवा निवासी महादेव 8.30 बजे महादेव प्रसाद अपने खेत से पैदल अपने घर जा रहा था। छिंदीटोला के पास डोरा की ओर से तेज रफ्तार से आ रही बुलेरो ने रोड पार हो रहे महादेव प्रसाद को ठोस मारकर पलट गई। बुलेरो की ठोकर से महादेव प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई थी। जिसकी लाश रोड पर पड़ी थी। तभी बुलेरा चालक प्रदीप मर्सकोले ने अपने साथ नवीन पटले के साथ इस अपराध से बचने के लिए मृतक महादेव की लाश घटना स्थल से उठाकर जंगल झाड़ी में फेंक दी और अन्य लोगों को बुलाकर बुलेरो को खड़ी किये और बुलेरो को लेकर अपने घर राजपुर आ गये थे।
सुबह देखा लोगों ने
आज सुबह छिंदीटोला गांव के लोगों ने झाड़ी में महादेव प्रसाद की लाश देखी और उसके परिवार वालों को बतायें। सूचना मिलते ही रूपझर थाना प्रभारी प्रमोद साहु उकवा से प्रधान आरक्षक सुखचंद घोरमारे के साथ मौके पर पहुंचे और झाड़ी मेें पड़ी महादेव प्रसाद खण्डाते की लाश बरामद की मृतक के शरीर पर आयी चोट तथा घटना से जो सबूत मिले उससे स्पष्ट हुआ की महादेव की मौत वाहन की ठोंकर से हुई है। प्रधान आरक्षक श्री घोरमारे ने मृतक महादेव प्रसाद की लाश पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दी तथा मर्ग जांच उपरांत बुलेरो एमपी 50 सीजी 2610 के चालक प्रदीप मर्सकोले और उसके साथी नवीन पटले के विरूद्ध धारा 304, 201, 34 भादवि के तहत अपराध दर्ज किए।

 

Created On :   14 Feb 2018 5:48 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story