- Home
- /
- मध्यप्रदेश में फिल्म पद्मावत की...
मध्यप्रदेश में फिल्म पद्मावत की रिलीज का रास्ता हुआ साफ, मिलेगी सुरक्षा व्यवस्था

डिजिटल डेस्क, भोपाल। करणी सेना के विरोध से विवादों में रही मध्यप्रदेश में फिल्म पद्मावत की रिलीज को लेकर राज्य सरकार ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करने के आदेश जारी किये हैं। हाईकोर्ट की फटकार के बाद गृह विभाग उप सचिव डॉ आरआर भोंसले द्वारा समस्त जिला दण्डाधिकारी और पुलिस अधीक्षकों को जारी आदेश में कहा गया है कि फिल्म के वितरण एवं प्रदर्शन से संबंधित व्यक्तियों, दर्शकों को संपूर्ण व पर्याप्त पुलिस सुरक्षा एवं सहयोग उपलब्ध कराया जायेगा।
फिल्म का प्रदर्शन करने वाले समस्त सिनेमा हॉल एवं मल्टी प्लेक्सेस के 200 मीटर परिधि में यह सुनिश्चित करें कि, कोई भी व्यक्ति, समूह अथवा प्रदर्शनकर्ता किसी प्रकार के हानि पहुंचाने वाले शस्त्र वस्तुएं, विस्फोटक सामग्री इत्यादि लेकर न जायें।
गौरतलब है कि पूर्व में राज्य सरकार इस फिल्म का विरोध कर रही थी। लेकिन फिल्म के प्रदर्शन से संबंधित याचिका में पारित आदेश में उच्च न्यायालय द्वारा सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित आदेश के परिपालन में राज्य सरकार ने दर्शकों और सिनेमा हॉलों की सुरक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षकों को आदेश जारी किये है। मसलन अब जल्द ही मध्यप्रदेश में फिल्म पद्मावत की रिलीज का रास्ता साफ हो गया है।
Created On :   4 Feb 2018 11:24 PM IST