- Home
- /
- जज के खिलाफ दायर वकील की याचिका...
जज के खिलाफ दायर वकील की याचिका कोर्ट ने कर दी खारिज

By - Bhaskar Hindi |29 July 2018 5:58 PM IST
जज के खिलाफ दायर वकील की याचिका कोर्ट ने कर दी खारिज
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बांबे हाईकोर्ट ने एक वकील की उस याचिका को खारिज कर दिया है। जिसमे उसने हाई कोर्ट के जस्टिस एसजे काथावाला को उन्हें एक रुपए के मुआवजे के तौर पर देने की मांग की थी। याचिका में वकील मैथ्युजे निदुंपरा ने दावा किया था कि एक मामले के लिए दिए गए आदेश में मेरे खिलाफ मानहानिपूर्ण टिप्पणी की है। जस्टिस शांतनु केमकर व जस्टिस नीतिन सांब्रे ने मामले से जुड़े सभी पक्षों को सुनने के बाद कहा कि यह याचिका सुनवाई योग्य नहीं और उसे खारिज कर दिया।
Created On :   29 July 2018 1:20 PM IST
Next Story