- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Bombay high court said, Code of conduct does not mean stop all work
दैनिक भास्कर हिंदी: बांबे हाईकोर्ट ने मनपा से कहा, आचार संहिता का मतलब ये नहीं सारे काम रोक दें

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बांबे हाईकोर्ट ने कहा है कि राज्य सरकार के प्राधिकरण व मुंबई महानगरपालिका आश्वस्त करे की लोकसभा चुनाव के दौरान लगने वाली आचार संहिता से उनके प्रशासन का कामकाज ठप न हो। मुख्य न्यायाधीश नरेश पाटील व न्यायमूर्ति एनएम जामदार की खंडपीठ ने कहा कि मनपा व दूसरे प्राधिकारणों का जरूरी प्रशासकीय कामकाज आचार संहिता के लागू होने के बाद भी जारी रहना चाहिए। आचार संहिता का यह मतलब नहीं है कि आप (सरकारी निकाय) सारे कामकाज बंद कर दो। आचार संहिता के वक्त भी जरूरी काम सुचारु रूप से जारी रहने चाहिए। खंडपीठ ने यह बात एक याचिका पर सुनवाई के दौरान कही। जिसमें मांग की गई है कि मनपा को अपने वृक्ष प्राधिकरण के लिए विशेषज्ञ सदस्यों की नियुक्ति करने का निर्देश दिया जाए। यह प्राधिकरण विकास कार्यों के लिए वृक्षों को काटने की अनुमति प्रदान करती है।
खंडपीठ ने मुंबई मनपा को अगली सुनवाई के दौरान बताने को कहा है कि वृक्ष प्राधिकरण में विशेषज्ञ सदस्यों की नियुक्ति की क्या स्थिति है। इससे पहले मनपा की ओर से पैरवी कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता ने कहा कि वृक्ष प्राधिकरण में विशेषज्ञों की नियुक्ति जल्द से जल्द की जाएगी, लेकिन हो सकता है कि यह नियुक्ति चुनाव आचार संहिता के चलते प्रभावित हो। इस पर खंडपीठ ने कहा कि चुनाव आचार संहिता वृक्ष प्राधिकरण में विशेषज्ञ सदस्यों की नियुक्ति को प्रभावित नहीं करती। इससे वृक्ष प्राधिकरण पर क्या असर पड़ेगा।
आचार संहिता से सब कुछ नहीं रोका जा सकता। क्या आचार संहिता के चलते मेट्रो की खुदाई का काम रोक दिया जाएगा। खंडपीठ ने कहा कि यह आश्वस्त किया जाए की जरूरी कार्य आचार संहिता के चलते न रोका जाए। याचिका में पेड़ों के काटने के मुद्दों पर गौर करने के बाद खंडपीठ ने कहा कि विकास कार्य व पर्यावरण के बीच संतुलन होना जरूरी है। खंडपीठ ने फिलहाल मामले की सुनवाई 14 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी है।
मदर्स डे: FlowerAura ने लांच किआ अपना Mother’s Day 2023 गिफ्ट कलेक्शन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इस अत्यधिक प्रतिस्पर्धी बाज़ार में गिफ्टिंग कंपनी के लिए विश्वसनीयता बनाए रखना अनिवार्य है। एक गिफ्टिंग ब्रांड के लिए, कोई भी त्यौहार एक बूस्टर डोज़ की तरह काम करता है और राजस्व और स्थिर विकास को बढ़ावा देता है। गिफ्टिंग ब्रांड FlowerAura, Mother’s Day त्यौहार के लिए अपने अभूतपूर्व कलेक्शन के साथ तैयार है जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाएगा।
हाल ही में मीडिया से बातचीत में FlowerAura के संस्थापकों ने आगामी अवसर के लिए कंपनी की रणनीतियों और तैयारियों के बारे में बात की। "मदर्स डे साल के सबसे प्रतीक्षित अवसरों में से एक है, क्योंकि यह हर किसी के जीवन में अत्यधिक महत्व रखता है। गिफ्टिंग ब्रांड के रूप में, हम अपने ग्राहकों के अनुभवों को बेहतर बनाना चाहते हैं और Mother’s Day के त्यौहार को यादगार बनाना चाहते हैं। सभी उपहारों को इस विशेष अवसर के भावुक मूल्य को ध्यान में रखते हुए क्यूरेट किया गया, यही कारण है कि हमारे पास एक माँ के विभिन्न व्यक्तित्वों के आधार पर श्रेणियों में Mother’s Day Gifts हैं, जैसे कामकाजी माँ के लिए उपहार, एक गृहिणी मां के लिए उपहार, और आध्यात्मिक मां के लिए उपहार। हमारे पास Mother’s Day के 250+ SKUs हैं और हम आने वाले दिनों में कुछ और SKUs और लेकर आएंगे|” , ”FA Gifts Pvt. Ltd. के सह-संस्थापक श्री श्रेय सहगल ने कहा।
FlowerAura ने माताओं के लिए उपहारों के अपने कलेक्शन को बढ़ाया है और विश्वसनीय डिलीवरी के माध्यम से प्यार से लिपटे उपहार देने के लिए पूरी तरह तैयार है। स्टेटमेंट बैग, फैशन ज्वेलरी, परफ्यूम, होम डेकोर प्रोडक्ट्स, और पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स मदर्स डे गिफ्ट्स की कुछ कैटेगरी हैं जो ब्रांड प्रदान करता है। FlowerAura के एक अन्य सह-संस्थापक, श्री हिमांशु चावला ने मीडिया प्रवक्ता के साथ बातचीत करते हुए कहा, "हमने अपने ग्राहकों को सबसे सुविधाजनक अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हुए अपनी डिलीवरी सेवाओं को उत्कृष्ट बनाने के लिए बहुत सोचा और प्रयास किया है। लोग हमेशा महत्वपूर्ण त्योहारों का जश्न मनाने के लिए केक लाते हैं, इसलिए हम Mother’s Day cake की एक विशाल श्रृंखला लेकर आए हैं जो बेहतरीन सामग्री का उपयोग करके बेक किए गए हैं और सीधे ओवन से डिलीवर किए जाएंगे।" ब्रांड केक के लिए क्षति-मुक्त और इजी-टू-हैंडल पैकेजिंग प्रदान करता है।
ब्रांड अपने ग्राहकों को same-day, mid-night, fixed time, early morning और express delivery का विकल्प प्रदान करता है। इस साल मदर्स डे और भी उल्लेखनीय होगा, क्योंकि FlowerAura अपने ग्राहकों को पूर्णता प्रदान करने के लिए तैयार है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: ओला-उबर टैक्सी किराए पर 8 सप्ताह में फैसला करे सरकार : बांबे हाईकोर्ट
दैनिक भास्कर हिंदी: मालेगांव विस्फोट : NIA कोर्ट से बांबे हाईकोर्ट नाराज, कहा- फोटोकॉपी को सबूत नहीं मानना चाहिए था
दैनिक भास्कर हिंदी: बांबे HC कोर्ट ने दी RSS को राहत, जनार्दन मून की अर्जी खारिज
दैनिक भास्कर हिंदी: झूठे नजर आ रहे हैं आलोकनाथ पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोप : बांबे हाईकोर्ट