- Home
- /
- एम्बुलेंस की चपेट में आने से बुक...
एम्बुलेंस की चपेट में आने से बुक विक्रेता की मौत, डिफेंस गेट के सामने हादसा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। वाड़ी में एम्बुलेंस और मोटरसाइकिल में भिड़ंत हो गई। हादसे में बुक विक्रेता मोटरसाइकिल चालक की मौत हो गई। एम्बुलेंस चालक के खिलाफ वाड़ी थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है।
मृतक आठवां मैल सिद्धार्थ सोसायटी, वाड़ी निवासी पवन अर्जुन नागोसे (32) है। उसकी बुक खरीदी-बिक्री की दुकान है। हमेशा की तरह पवन सुबह की सैर कर वापस घर जा रहा था। करीब छह बजे डिफेंस गेट के सामने पवन की मोटरसाइकिल क्र.-एम.एच.-27-ए.एस.-4033 को एम्बुलेंस क्र.-एम.एच.-30-बी.डी.-2270 के चालक राजू श्रीनिवास िगरि (29), धानोरा, जिला वाशिम निवासी ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल हुए पवन की मौके पर ही मौत हो गई। एम्बुलेंस में मरीज और उसके रिश्तेदार मंगरुल से नागपुर इलाज के लिए आ रहे थे। हादसे में एम्बुलेंस में सवार लोग-बाल-बाल बच गए।
Created On :   21 Dec 2020 1:05 PM IST