- Home
- /
- क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते बुकी...
क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते बुकी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क,नागपुर। हुड़केश्वर इलाके में घर के अंदर आईपीएल टी-20 क्रिकेट मैच पर सट्टे की खायवाली करने वाले एक क्रिकेट बुकी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि दूसरे फरार बुकी की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है। गिरफ्तार बुकी अमित कुमार हरिनारायण शाहू (45) से मौके से 60 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है। पुलिस उपायुक्त नुरुल हसन के विशेष दस्ते ने यह कार्रवाई की।
गुप्त सूचना मिली थी : पुलिस के अनुसार दस्ते को गुप्त सूचना मिली कि हुड़केश्वर के नीलकमल नगर निवासी अमित कुमार शाहू आईपीएल टी-20 क्रिकेट मैच पर गुजरात सुपर ज्वाइंट व दिल्ली कैपिटल के बीच चल रहे क्रिकेट मुकाबले पर सट्टे की खायवाली कर रहा है। पुलिस ने आरोपी के घर पर छापा मारा, तो वह अपने दोस्त पवन राय की मदद से सट्टे की खायवाली कर रहा था। अमित कुमार के घर से नकद 14 हजार 700 रुपए, 28 हजार के 4 मोबाइल फोन, 16 हजार 500 रु. की एलईडी, टाटा स्काय सेट टॉप बॉक्स और कैलक्यूलेटर जब्त किया गया। आरोपियों पर हुड़केश्वर थाने में मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार क्रिकेट बुकी को हुड़केश्वर पुलिस के हवाले कर दिया गया।
Created On :   9 April 2022 8:25 PM IST