- Home
- /
- बोरवेल पाइप से भरा ट्रक अनियंत्रित...
बोरवेल पाइप से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, दो की मौत, पांच घायल

डिजिटल डेस्क सिवनी । जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग क ्रमांक सात पर एक भीषण दुर्घटना में जहां दो लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई वहीं गंभीर रूप से घायल मजदूरों को उपचार के लिए जबलपुर मेडिकल के लिए रेफर किया गया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे 7 पर गनेशगंज में बोरबेल पाइप का ट्रक बुधवार को अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि पांच लोग घायल है। घायलों को मेडिकल कॉलेज जबलपुर के लिए रिफर किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार महेश्वरी बोरवेल का ट्रक क्रमांक एमपी 22 जी 2908 लखनादौन से छपारा की ओर जा रहा था। गनेशगंज के पास सामने से बाइक सवार लोगों को बचाने के प्रयास में ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। मौके पर ही उड़ीसा के नयापारा निवासी भानूप्रताप और प्रमोद की मौत हो गई। जबकि चीनीलाल, मेहकू राणा, चालक भागचंद, विक्रम और यद कुमार घायल है।
लोगों ने घायलों को निकाला
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर मौजूद लोगों ने ट्रक में दबे लोगों को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला, तत्काल एम्बुलेंस बुलाकर घायलों को लखनादौन के सिविल अस्पताल ले जाया गया। हादसे में दो लोगों को गंभीर चोटे आई है। इसके अलावा चार से पांच लोगों को मामूली खरोच है।
प्रतिबंध के बाद भी बोरिंग खनन
इस घटना से साफ हुआ है कि बोरिंग पर लगे प्रतिबंध के बाद भी बोर कराया जा रहा है। जिस ट्रक से यह हादसा हुआ, उसी के साथ का बोरवेल मशीन का ट्रक आगे-आगे जा रहा था। घटना की खबर पर ट्रक को उसके संचालक ने वापस बुलवा लिया।
इनका कहना है
गनेशगंज के पास बाइक सवारों को बचाने के प्रयास में यह हादसा हुआ है। मृतकों के शवों को पीएम के लिए भेज दिया है, जबकि घायलों को मेडिकल कॉलेज जबलपुर रेफर किया गया है।
नवीन जैन, टीआई लखनादौन






Created On :   14 March 2018 2:41 PM IST