मिनरल वाटर के नाम पर खपाया जा रहा नल व बोरवेल का पानी, नहीं हो रही जांच-पड़ताल

borewell water supply in the name of Mineral water in nagpur district
मिनरल वाटर के नाम पर खपाया जा रहा नल व बोरवेल का पानी, नहीं हो रही जांच-पड़ताल
मिनरल वाटर के नाम पर खपाया जा रहा नल व बोरवेल का पानी, नहीं हो रही जांच-पड़ताल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर में वैवाहिक समारोह के अलावा अन्य कार्यक्रमों कैन के पानी का चलन तेजी से बढ़ा है। स्वास्थ्य की दृष्टि से इसे उपयुक्त मानते हुए लोग इसे अपनाने लगे हैं लेकिन कैन का पानी बिना जांच पड़ताल के बेचे जाने की जानकारी है। उल्लेखनीय है कि इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है जिसमें धडल्ले से कैन का पानी बेचा जा रहा है।  नल व बोरवेल के पानी को ही मिनरल वॉटर के नाम पर खपाया जा रहा है। इस फर्जीवाड़े को लेकर अ.भा. ग्राहक पंचायत द्वारा अन्न व औषधि विभाग और वैध मापन शास्त्र विभाग को अनेक बार शिकायतें की गईं। जिला ग्राहक संरक्षण परिषद की बैठक में भी यह मुद्दा उठा। लेकिन प्रशासन इसे गंभीरता से नहीं ले रहा है। जिससे नागरिकों का स्वास्थ्य खतरे में पड़ गया है। 

शिकायतों पर नहीं किया जा रहा गौर
प्रत्येक शहर और गांवों में होने वाले शादी समारोह व अन्य कार्यक्रमों में कैन द्वारा पानी का वितरण किया जा रहा है। नियमानुसार यूवी स्टरीलाइजेशन, सूक्ष्म जांच व ओजोनाइजेशन आदि प्रक्रिया के बाद पानी कैन के माध्यम से उपलब्ध कराया जाना चाहिए। किन्तु बिना प्रक्रिया किए ठंडा पानी गले में उतारा जा रहा है। पानी कितना शुद्धा इसकी कोई गारंटी नहीं है। कार्यक्रमों में 20 से 60 रुपए प्रति कैन पानी बेचा जा रहा है। हालांकि इसमें भी फर्जीवाड़ा सामने आ रहा है। 20 लीटर की कैन में 16 से 17 लीटर ही पानी उपलब्ध कराया जाता है। पानी के ऐसे अनेक कारखाने खुलेआम चल रहे हैं। लेकिन अन्न व औषधि प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और वैध मापन शास्त्र विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। हाल में हुई जिला ग्राहक संरक्षण परिषद की बैठक में भी यह मुद्दा गर्माया। इससे पहले अन्न व औषधि प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और वैध मापन शास्त्र विभाग को इस संबंध में अनेक शिकायतें भी की गईं। लेकिन शिकायतों को प्रशासन गंभीरता से नहीं ले रहा है। 

प्रशासन गंभीर नहीं 
इस मामले की प्रशासन को कई बार शिकायत की गई। लेकिन प्रशासन इसे गंभीरता से नहीं ले रहा है। मिनरल वॉटर के नाम पर बेचे जाने वाले ठंडे पानी के कैन की प्रत्यक्ष में कितनी कीमत है? बेचे जाने वाला पानी स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है? बिक्री लाइसेंस है क्या? कारखाने को किसने अनुमति दी? इस बाबत सूचना प्रशासन ने ग्राहकों को त्वरित देनी चाहिए। 
-गजानन पांडे, विदर्भ प्रांत अध्यक्ष, अ.भा. ग्राहक पंचायत 

Created On :   14 March 2018 1:42 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story