गुमला में इनामी नक्सली गुरिल्ला गिरफ्तार, विस्फोटक जब्त

Bounty Naxalite guerrilla arrested in Jharkhands Gumla, explosives seized
गुमला में इनामी नक्सली गुरिल्ला गिरफ्तार, विस्फोटक जब्त
झारखंड गुमला में इनामी नक्सली गुरिल्ला गिरफ्तार, विस्फोटक जब्त
हाईलाइट
  • झारखंड के गुमला में इनामी नक्सली गुरिल्ला गिरफ्तार
  • विस्फोटक जब्त

डिजिटल डेस्क, रांची। झारखंड के गुमला जिले में पुलिस ने एक लाख रुपये के इनामी नक्सली गुरिल्ला को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, गुमला जिले के करुमगढ़ थाना क्षेत्र के मारवा जंगल से राकेश उरांव उर्फ मनकी उरांव को पकड़ने के लिए एक लाख रुपये का इनाम रखा गया था। वह प्रतिबंधित नक्सली संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) से जुड़ा हुआ है।

वह गुमला जिले में पुलिसकर्मियों पर हमले सहित 12 से अधिक मामलों का सामना कर रहा है। पुलिस के मुताबिक, उरांव लंबे समय से वांछित था। उरांव को गिरफ्तार करने के लिए एक खोज दल को सेवा में लगाया गया था। पुलिस ने उसके पास से एक रिवॉल्वर, जिंदा कारतूस, 50 नॉन इलेक्ट्रिकल डेटोनेटर, इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 20 मीटर सेफ्टी फ्यूज वायर और अन्य आपत्तिजनक चीजें जब्त की हैं। झारखंड के 24 में से 18 जिलों में नक्सली सक्रिय हैं।

 

(आईएएनएस)

Created On :   20 Sept 2021 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story