भोपाल में किशोर ने लगाई फांसी, पुलिस ने ब्लू व्हेल गेम की आशंका से किया इंकार

Boy commite suicide in jahangirabad bhopal madhya pradesh 
भोपाल में किशोर ने लगाई फांसी, पुलिस ने ब्लू व्हेल गेम की आशंका से किया इंकार
भोपाल में किशोर ने लगाई फांसी, पुलिस ने ब्लू व्हेल गेम की आशंका से किया इंकार

भोपाल। राजधानी भोपाल में 10वीं के एक छात्र ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शुरुआत में पंद्रह वर्षीय किशोर के आत्महत्या के पीछे ब्लू व्हेल गेम को समझा जा रहा था, हालांकि बाद में पुलिस ने इस आशंका को पूरी तरह खारिज कर दिया। भोपाल दक्षिण पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के मुताबिक जहांगीराबाद में रहने वाले इस किशोर के आत्महत्या के पीछे पुलिस को ब्लू व्हेल गेम के झांसे में आकर ऐसा कदम उठाने के बारे में कोई प्रमाण नहीं मिले हैं। उन्होंने कहा कि मौत का कारण कुछ और हो सकता है पुलिस अभी इस बारे में और जांच कर रही है।

जहांगीराबाद पुलिस सूत्रों के मुताबिक नोमान खान नाम का ये छात्र पुराने भोपाल के एक नामी स्कूल में 10वीं कक्षा का छात्र था। उसके पिता इशाक खान की आरा मशीनें हैं। किशोर का शव आज पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया जाएगा।

 


 

Created On :   7 Sept 2017 12:14 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story