धारदार हथियार से प्रेमिका के गले पर वार कर प्रेमी हुआ फरार

Boyfriend absconded after hitting girlfriends neck with a sharp weapon
धारदार हथियार से प्रेमिका के गले पर वार कर प्रेमी हुआ फरार
धारदार हथियार से प्रेमिका के गले पर वार कर प्रेमी हुआ फरार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मेडिकल चौक के पास ऊंटखाना परिसर में एक 20 वर्षीय प्रेमी ने 19 वर्षीय प्रेमिका के गले पर धारदार हथियार से वार कर उसकी हत्या का प्रयास किया। आरोपी युवक निखिल दमके है। लहूलुहान  युवती को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। इमामवाड़ा पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है।

लिव-इन-रिलेशन में थे
युवती और निखिल के बीच करीब दो साल से प्रेम संबंध थे। दोनों ने किसी मंदिर में शादी की थी। पश्चात दोनों मानेवाड़ा क्षेत्र में किराए के मकान में लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रहे थे। पुलिस के अनुसार युवती और निखिल मानेवाड़ा क्षेत्र में करीब 5 माह तक किराए के मकान में रहे। एक माह पहले युवती अपनी मां के यहां रहने गई थी। 

आदतों के कारण छोड़ कर चली गई थी
निखिल पानठेले पर खर्रा घोंटने का काम करता था। युवती किसी अस्पताल में काम करती है। कोरोनाकाल में निखिल का काम बंद होने के बाद दोनों में अनबन होने लगी। विवाद के चलते युवती मां के घर चली गई थी। निखिल नहीं चाहता था कि, वह अपनी मां के घर रहे। दरअसल, युवती, निखिल की आदतों के चलते चली गई थी गई। 

धारदार हथियार से किया वार
निखिल ने खुदकुशी की कोशिश की थी। निखिल ने  युवती से मिलने की जिद की, तो वह ऊंटखाना में उससे मिलने पहुंची थी। निखिल ने उसे साथ ले जाने पर अमादा हो गया। युवती ने इनकार किया, तो निखिल ने धारदार हथियार से उसके गले पर वार कर दियाा। युवती लहूलुहान देख निखिल तुरंत मौके से फरार हो गया। लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही इमामवाड़ा के वरिष्ठ थानेदार एम. सालुंखे सहयोगियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।  

शादी के विरोध में हैं परिजन 
सूत्रों से पता चला है कि, युवती के परिजन निखिल से शादी के विरोध में थे। उन्होंने बेटी को समझाया, लेकिन वह नहीं मानी।  वह निखिल के साथ घर से चली गई और लिव-इन-रिलेशन में रहने लगी। दोनों ने धार्मिक स्थल में जाकर शादी भी कर ली। घर वापस लौटने पर युवती मां उसका 11वीं कक्षा में एडमिशन कराना चाह रही है, ताकि बेटी अपने पैरों पर ठीक ढंग से खड़ी हो सके। 
 

Created On :   30 Jun 2021 1:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story