विवाहित प्रेमिका के साथ ने प्रेमी ने किया खुदकुशी का प्रयास

Boyfriend attempted suicide with married girlfriend
विवाहित प्रेमिका के साथ ने प्रेमी ने किया खुदकुशी का प्रयास
अमरावती विवाहित प्रेमिका के साथ ने प्रेमी ने किया खुदकुशी का प्रयास

डिजिटल डेस्क, अमरावती ।  एक प्रेमी युगल के परिवार की सहमति न मिलने से दोनों की अलग-अलग जगह शादी हो गई थी इसके बाद भी दोनों के एक-दूसरे से प्रेम संबंध थे। ऐसा एक विवाहित प्रेमी युगल बस में सवार होकर तिवसा पहुंचे और बस स्टैंड पर दोनों ने साथ में जहर गटककर खुदकुशी करने का प्रयास किया।   प्रेमी युगल का उपचार फिलहाल जिला अस्पताल में जारी है। 

जानकारी के मुताबिक वर्धा जिले तलेगांव श्यामजी पंत निवासी अक्षय पवार तथा एक युवती के बीच तीन वर्ष से प्रेमसंबंध हैं। दोनों एक-दूसरे से शादी भी करना चाहते थे, लेकिन यह रिश्ता दोनों के घरवालों को मंजूर नहीं था। काफी कोशिश के बावजूद दोनों की एक-दूसरे से शादी नहीं हो पाई। एक वर्ष पूर्व अक्षय पवार के परिवार वालों ने उसकी शादी कर दी। जिसके दो महीने पूर्व ही युवती की भी गांव से कुछ ही दूरी पर एक युवक से शादी कर दी। इसके बाद भी यह युगल एक-दूसरे के संपर्क में थे और समय-समय पर मिलते रहते थे। दोनों एक साथ जीवन नहीं बिता सकते हैं यह सोचकर दोनों ने एक साथ मरने का फैसला लिया। 

अक्षय और उसकी विवाहित प्रेमिका तलेगांव श्यामपंत पर मिले और बस में सवार होकर तिवसा पहुंचे।  इस दौरान परिवारवालों से संपर्क किया और खुदकुशी करने की जानकारी दी। जिसके बाद दोनों बस डिपो से कुछ ही दूरी पर कीटनाशक गटककर खुदकुशी का प्रयास किया।  मौके पर मौजूद आसपास के लोगों ने उन्हें तिवसा के अस्पताल में दाखिल कराया। दाेनों की हालत नाजुक होने से डॉक्टर ने तुरंत जिला अस्पताल रेफर किया। फिलहाल दोनों का उपचार जारी है। युवक-युवती के परिवारवालों को पुलिस ने सूचित किया। दोनों के परिवार के सदस्य अस्पताल पहुंचे थे। फिलहाल दोनों के हालत नाजुक बताई गई है। 
 

Created On :   7 Jun 2022 3:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story